बच्चों की प्रतिभाओं को पंख देने की जरूरत: विधायक।


बथनाहा : प्रखंड के किशनपुर गांव स्थित पंचायत भवन में मंगलवार को बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के जन्म दिवस पर सुरक्षित बचपन को लेकर बाल संरक्षण समिति द्वारा कोविड19 से बचाव को लेकर परिचर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ई.अनिल कुमार परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों में असीमित संभावनाएं होती हैं। जरूरी है उनकी प्रतिभाओं और महत्वाकांक्षाओं को पंख देने की। जिससे वह अपनी सामर्थ्य और कौशल को पहचानते हुए संभावनाओं से भरे आकाश में उड़ान भर सकें।

बाल दासता के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी इस भूमिका को वर्षों से बखूबी निभाते आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था।

विधायक ने इस अवसर पर करोना से बचाव के लिए गांव के सभी लोगों को टीकाकरण, स्वास्थ्य सफाई सामुदायिक अभ्यास एवं बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागृत रहने की अपील की।

मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, मुखिया शिव कुमार राम, रोबिन कुमार कुशवाहा, सीपीसी के सदस्य सुनील कुमार पासवान, उमेश शाह, पवन देवी, मंजू देवी, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, चुन्नू कुमार, शुभम राज आदि शामिल थे।