समस्याओं के निदान के लिए हर महीने होगी समीक्षा बैठक व जनता दरबार:विधायक ई.अनिल कुमार



अधिकारियों के साथ विधायक ई.अनिल कुमार ने की समीक्षा बैठक
बथनाहा : प्रखंड कार्यालय स्थित मनेरगा भवन में मंगलवार को स्थानीय विधायक ई अनिल कुमार ने प्रखंड के तमाम विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में क्या कार्य किए गए एवं आने वाले वित्तीय वर्ष में क्षेत्र के विकास को लेकर योजनाओं पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों से विंदुवार तरीके से विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली।


प्रखंड पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त हो, इसके लिए सभी पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया। विधायक ने हर महीने के प्रथम सोमवार को समीक्षात्मक बैठक एवं जनता दरवार का आयोजन करने की घोषणा की। बाल विकास परियोजना से संबंधित अनेक शिकायतें मिली। एक व्यक्ति ने सीडीपीओ के व्यवहार से असंतोष जताया। इस पर विधायक ने सीडीपीओ सुषमा कुमारी को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी। बैठक में मौजूद किसानों ने कृषि विभाग से संबंधित कई शिकायतें आई।



बीएओ सीताराम पासवान ने सभी शिकायतों का संतोष जनक जवाब दिया। जनवितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर एमओ शैलेश कुमार ने जवाब दिया। बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि जल्द ही राशनकार्ड से वंचित गरीबों का आवेदन लेने की तिथि निर्धारित कर आवेदन लेने और राशनकार्ड बनाने की व्यवस्था की जाएगी। आवास योजना में मेधा सूची में भेदभाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायतों में सर्वे करवा कर उक्त समस्या को दूर किया जाएगा।

विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर एसडीओ परमीत रंजन ने कहा कि आप अपने मोबाइल में सुविधा ऐप डाउनलोड कर एप के जरिए किसी भी प्रकार का विद्युत कनेक्शन आनलाइन ले सकते हैं। बताया कि प्रखंड में 97 किमी नंगा तार था। ज्यादातर जगहों पर कवर वाला तार लगा दिया गया है. कुछ बांकी रह गया है। उसे भी जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा।



मनरेगा योजनाओं के सवालों पर पीओ, अंचल से संबंधित सवालों पर सीओ गिन्नीलाल प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवालों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. के प्रजापति ने जवाब दिया बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजगीर सिंह कुशवाहा, राम कुमार सिंह, जदयू नेता बबलू मंडल, भाजपा नेता माधवेंद्र सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र झा,आयुष झा, आयुष आदित्य, गंगा सिंह, पूर्व मुखिया रामपुकार ठाकुर व मुखिया रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।