केंद्र सरकार के सहयोग से मां जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम का होगा विकास



—- भाजयुमो राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य तुसमूल झा पहुंचे सीतामढ़ी,हुआ स्वागत


सीतामढ़ी : भाजयुमो के मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य तुसमुल झा ने कहा कि मां जानकी जन्म भूमि का विकास होकर रहेगा। राज्य सभा सांसद रहते उनके पिता प्रभात झा ने सीतामढ़ी में बहुत से काम कराए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह कर और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से पुनौरा धाम के विकास के लिए कई योजनाओं की स्वीकृति दिलाई,जिस पर काम हो रहा है।

वे रविवार को राजोपाट्टी परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।  यहां जिला भाजयुमो कार्यकर्ताओं और जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नारायण सिंह की ओर से मिथिला पाग,जानकी उद्भव झांकी प्रतीक चिन्ह और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अपने 32 साल की उम्र में पहली बार आज हम सीतामढ़ी जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। मातृभूमि में आकर बहुत अच्छा लगा है । अभी है हम लोग जिस धरती पर हैं मां का आशीर्वाद बना रहता हैै। युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छी सोच और सकारात्मक तरीके से काम करने पर सफलता 

अवश्य मिलती है।अच्छे अध्ययन और अच्छी पढ़ाई के बल पर ही हम  बेरोजगारी को दूर कर पाएंगे। केंद्र की मोदी सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार परख शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है।  मौके पर आर्यन संदीप, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नारायण सिंह ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल आनंद, जिला मंत्री गगन देव राय, प्रिंस तिवारी, गौरव सिंह ,जिला परिषद सदस्य संदीप ठाकुर, नवल राउत, विजय मिश्रा, नागेंद्र राय ,बैद्यनाथ, राम श्रेष्ठ महतो ,मोहन बैठा ,सोहन दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।