स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी की उम्मीदवार होंगी जिला पार्षद रेखा कुमारी।




सीतामढ़ी : स्थानीय निकाय कोटे के तहत विधान परिषद की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव के लिए जदयू ने शिवहर-सीतामढ़ी से रेखा कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। वह बथनाहा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से जिला परिषद की सदस्य हैं तथा उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ी थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गईं। उनके पति डा.मनोज शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

उनके नाम का समर्थन जिले से लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं मंत्री, सांसद, विधान पार्षद, विधायक आदि ने समर्थन किया है। जिला पार्षद रेखा कुमारी को उम्मीदवार बनाने का निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुआ। इस निर्णय के बाद जिले के लोगों ने मोबाइल से रेखा कुमारी की उम्मीदवारी के लिए उनको बधाई दी और नेताओं का धन्यवाद कर रहे हैं। उम्मीद है कि दो दिनों के अंदर एनडीए गठबंधन अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा।

सीतामढ़ी-शिवहर के लिए रेखा कुमारी को निकाय कोटे से उम्मीदवारी लगभग तय है। उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। इस बीच रेखा कुमारी को पुष्पगुच्छ देकर उनकी जीत की अग्रिम बधाई भी लोगों ने देनी शुरू कर दी है। पटना में उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में सीतामढ़ी व शिवहर के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष, पूर्व विधान पार्षद, पूर्व विधायक एवं जनता दल यू के सभी नेताओं ने प्रसन्नता जताई है।

इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू से विधान परिषद में दल के उप नेता देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू, रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज मिश्रा, सुरसंड के विधायक दिलीप राय, विधान पार्षद रामेश्वर कुशवाहा, पूर्व विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा, प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा, विमल शुक्ला के प्रति आभार जताया है, उनको बधाई दी है।