रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर एडीआरएम को सौंपा ज्ञापन।

रुन्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मंगलवार एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीआरएम,समस्तीपुर से मुलाकात की। उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा लिच्छवी-सद्भावना एक्सप्रेस समेत सभी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर पूर्ववत ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।

कोरोना पोजेटिव होने के कारण डीआरएम आलोक अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल से मिलने की बजाए मोबाइल फोन पर बात की तथा इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया । एडीआरएम जफर आलम ने प्रतिनिधि मंडल से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव शीघ्र हीं सुनिश्चित किया जाएगा ।

प्रतिनिधि मंडल ने इस अहम मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा की ओर से डीआरएम के नाम अनुशंसा पत्र को भी उन्हें सौंपा । विधायक मिश्रा ने अपने पत्र में रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव को इलाके के लोगों के हित में अहम बताया है। मालूम हो कि इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन पर धरना व प्रदर्शन किया था ।

इसी प्रदर्शन के दौरान डीआरएम ने प्रतिनिधि मंडल को समस्तीपुर कार्यालय में पहुंच कर अपनी बात रखने का अनुरोध किया था। प्रतिनिधि मंडल में पंसस मणिभूषण कुमार,अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह , विनोद कुमार सिंह, नवीन कुमार भारद्वाज, संतोष कुमार सिंह , दीपू कुमार सिंह व राकेश साह आदि शामिल थे ।