आत्मनिर्भर सेना के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

सीतामढ़ी : आत्मनिर्भर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर  रुन्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत देबना बुजुर्ग पंचायत में 30 महिलाओं को अगरबत्ती, पापड़, अदौरी, चिप्स, कपूर,मोमबत्तियां, आदि बनाने के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण आज पूर्ण हुआ और आज इन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत सर्टिफिकेट दिया गया जिससे ये सभी भविष्य में अपना अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। आत्मनिर्भर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  माननीय श्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माताओं और बहनों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। ये  प्रशिक्षण सेंटर आत्मनिर्भर सेना के बैनर तले  जिले के सभी पंचायतों में खोला  जाएगा । प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक के रूप में RSTEI के देवकान्त सर ने सभी को बहुत ही सहज तरीके से प्रशिक्षण पूर्ण करवाया। इस के लिए पंचायत स्तर पर आत्मनिर्भर सेना के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही जिन्होंने प्रशिक्षण के लिए घर घर जाकर जरूरत मंदो को तैयार कर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया। जिला अध्यक्ष गुलशन कुमार के नेतृत्व में पंचायत के कार्यकर्ताओं जिनमें संजय मंडल, अमरजीत मंडल,शंकर पासवान, राकेश साह, अरुण मंडल, गीता देवी, कांति देवी, अनिता देवी ने अहम भूमिका निभाया। अब आने वाले पांच दिनों तक इन सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को पंचायत स्तर पर मार्केटिंग का काम सिखलाया जाएगा। शिघ्र ही इन्हें आत्मनिर्भर सेना की ओर से उत्पादन के लिए रॉ मटेरियल प्रदान कर उत्पादन के लिए प्रेरित किया जायेगा फिर इन्हें समहू लोन कराकर उत्पादन को बड़ा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सदस्यों को आत्मनिर्भर सेना के डुमरा स्थित कार्यालय पर लाकर उन्हें बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।