प्राप्त पत्र के आलोक में रक्षा मंत्री द्वारा जारी किया गया पत्र ।

सीतामढ़ी : सीतामढी़ जिले के पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को केंद्र सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधा स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना तथा ईसीएचएस का स्थानीय निजी हॉस्पिटल में इमपैनल की व्यवस्था, राज्य सरकार की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना, पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए हथियार लाइसेंस निर्गत करने तथा जिनको पूर्व से हथियार का लाइसेंस निर्गत है उसका संधारण जिला शस्त्र कार्यालय अभिलेख में सुनिश्चित करने की प्रक्रिया सरल करने इत्यादि समस्या को लेकर जिला के सांसद सुनील कुमार उर्फ पिंटू को वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) के तरफ से पूर्व सैनिक अनिल कुमार द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसके आलोक में त्वरित उन्होंने संगठन द्वारा प्राप्त पत्र को संलग्न करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र प्रेषित किया था रक्षा मंत्री जी ने प्राप्त पत्र को संज्ञान में लेते हुए संगठन द्वारा बताए गए बिंदुओं को इंगित करते हुए सांसद के नाम पत्र जारी किया है और उपरोक्त सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है का आश्वासन दिया है इससे संगठन एवं उससे जुड़े सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है, पूर्व सैनिक नवीन कुमार ने बताया रक्षा मंत्री के तरफ से जवाब आया है उम्मीद है संगठन के द्वारा बताए गए बिंदुओं पर जल्द ही काम शुरू होगा, जिससे जिले के हजारों सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित लाभान्वित होंगे! खुशी जाहिर करते हुए अध्यक्ष रामबाबू महतो, सूबेदार राम इकबाल भगत, लक्ष्मी प्रसाद, चंदेश्वर सिंह, विरेंद्र यादव, महिला विंग के सावित्री प्रसाद, नीरा गुप्ता, संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद, मुकेश यादव पंकज झा समेत सभी सदस्यों ने सीतामढ़ी सांसद एवं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के प्रति आभार प्रकट किया है!