आर. ओ. एस. पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब सीतामढ़ी शक्ति द्वारा पीस पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन।



सीतामढ़ी : शहर के रीगा रोड खैरवा स्थित आर. ओ. एस. पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब सीतामढ़ी शक्ति द्वारा WE ALL ARE CONNECTED(हम साथ-साथ हैं) टॉपिक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में आर. ओ. एस. पब्लिक स्कूल के बहुत सारे बच्चों ने भाग लिया और पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में आफिया सुल्ताना और सौम्या दोनों ने मिलकर प्रथम स्थान पाया। लायंस क्लब सीतामढ़ी शक्ति द्वारा इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य है कि हम बच्चों में और हमारे समाज में सहयोग की भावना को जगाना। हम सब एक समाज में और एक देश में रहते हैं । समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए हमें सभी लोगों को एक दूसरे का मदद बिना किसी भेदभाव के करना चाहिए। हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए रहे यह प्रयास करते रहना चाहिए। इस कोरोना जैसी भयंकर महामारी पर हम सभी एक दूसरे को सहयोग करके ही विजय पा सकते हैं । अतः इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि विकट से विकट परिस्थिति में भी हमें एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए । जब हम निस्वार्थ भाव से एक दूसरे की मदद करेंगे सभी को अपनापन वाला प्यार देंगे तभी एक अच्छा समाज बन सकता है। और एक अच्छे समाज बनने से ही देश अच्छा होगा और देश की तरक्की होगी। इस प्रतियोगिता के मौके पर आर. ओ. एस. पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री विजय सुंदरका एवं प्रिंसिपल श्री आर एल करण लायंस क्लब सीतामढ़ी शक्ति के अध्यक्ष लायन मयंक सुंदरका ,सेक्रेटरी लायन अनिल हिसारिया ,और मेंबर लायन रोशन गोयल जी मौजूद थे।