मुजफ्फरपुर में लूट की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और कारतूस बरामद।

मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इन अपराधियों के पास से कई हथियार और कारतूस बरामद किए गए है. इन अपराधियों की संलिप्ता कई मामलों में पायी गयी है. अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार भी कर लिया है.

एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के घनैया रेलवे मिट्टी भराई के पास करीब 6 अपराधी के किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई. इसके बाद इलाके में पुलिस ने छापेमारी की.



छापेमारी के दौरान 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं.

इसमें गोली मारकर बाइक लूट की घटना भी शामिल है. साथ ही चुनाव के दौरान फायरिंग करने में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ था. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.