भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली का महुआ में हुआ भव्य स्वागत।




महुआ (वैशाली). ज्योतिराव फुले परिषद वैशाली के बैनर तले भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन शक्ति उत्सव मैरिज हॉल में किया गया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार, जबकि संचालन शिक्षाविद दिलीप कुमार भगत ने की।

पृथ्वी कुमार माली के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र एवं पुष्पहार से भव्य स्वागत किया।लोगों ने वैशाली की धरती पर अभिवादन करते हुए कहा कि श्रीमाली के द्वारा नई राजनीतिक पार्टी मालाकार समाज के लिए आशा की किरण बनकर आई है, जो आगे बढ़ने में मदद करेगी। पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमाली ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी माली समाज राजनीतिक रूप में हाशिए पर है। अभी तक इस समाज का कोई भी एमपी, एमएलए न बनना दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

वैसे स्थिति में हमारी पार्टी बिहार के सभी जाति धर्म के लोगों को लेकर आगे बढ़ने का काम करेगी, ताकि वंचित समाज के लोगों को उसका राजनीतिक अधिकार मिल सके।उन्हें चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में बेकारी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। केंद्र और राज्य की सरकार केवल शासन चलाने में मस्त है, लेकिन बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था धीरे-धीरे बद से बदतर होती जा रही है। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार की समस्या को भारतीय जन परिवार पार्टी के बैनर तले आंदोलन चलाकर समाधान के लिए अग्रसर हो।

बिहार की जनता बदलाव चाहती है और एक कुशल नेतृत्व के रूप बिहार का विकास चाहती है। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत, संगठन मंत्री चूल्हाई भगत, दीप नारायण भगत, अशोक भगत, प्रशांत कुमार, डॉ रविंद्र भगत, राजेंद्र भगत, प्रो अभिषेक कुमार ,उपेंद्र भगत ,शंकर मालाकार, उमाशंकर भगत, राजू कुमार ,श्याम किशोर,शत्रुघ्न भगत , प्रेम शरण, विकास सहित अन्यलोग उपस्थित थे ।