विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

सीतामढ़ी : विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ, एस पी डब्लू के तत्वावधान में बिहार ग्राम विकास परिषद, सीतामढी की ओर से भारती पब्लिक स्कूल, डुमरा में बच्चों के बीच बाल श्रम उन्मूलन विषय पर निबंध प्रतियोगिता, बाल श्रम उन्मूलन बाल अधिकार के विभिन्न पहलुओं पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं खुशहाल बच्चा, बाल श्रम एवं बाल अधिकार पर आधारित स्लोगन एवं नारा प्रतियोगिता के साथ हस्ताक्षर अभियान तथा शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया ।

उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक बी के मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कि बाल मजदूरी की समस्या एक जटिल एवं सर्वव्यापी समस्या है जो आज समपूणॆ विश्व की समस्या बन गयी है ।इसके निराकरण के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं एवं सरकार के द्वारा दूर करने का प्रयत्न किया जा रहा है ।इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता पैदा होगी एवं बच्चों के प्रति लोग सहयोगात्मक विचार करने का प्रयत्न करेंगे ।

बिहार ग्राम विकास परिषद के महामंत्री डॉ राम चन्द्र राय ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वसंत पूर्ण हो जाने के बावजूद भी बाल मजदूरी, बाल दासता एवं अंधविश्वास आज भी समाज को पंगु बना रहा है ।सामाजिक संगठनों के द्वारा बाल मजदूरी के प्रमुख कारणों का पता लगाना, काम करते वक्त मजदूरों की सुरक्षा, बाल मजदूरी का निषेध संबंधित कार्यक्रम संस्था के द्वारा किया जा रहा है जिसका सकारात्मक परिणाम भी आ रहा है इसे आगे और बेहतर तरीके से करने की जरुरत है ।

विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार झा ने आगत अतिथि प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र/छात्राओं, अभिभावकों को आभार वयक्त किया । उक्त प्रतियोगिता में निम्न छात्र/छात्राओं को संस्था के द्वारा पुरस्कृत किया गया निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं 1 पलक कुमारी लंच बाक्स, 2 मनीषा कुमारी औजार बाक्स, 3 आम श्री पानी बोतल सांत्वना पुरस्कार 1 रोहित कुमार न्सिल बाक्स 2 दृष्टि कुमारी कलम , स्लोगन प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं 1 रजनी कुमारी लंच बाक्स, 2 नीहारिका श्री औजार बाक्स, 3 स्तुति झा पानी बोतल सांत्वना पुरस्कार 1 नवनीत कुमार पेन्सिल बाक्स 2 मो0 हसमत कलम चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं 1 सुनिधि कुमारी लंच बाक्स, 2 सानू कुमार औजार बाक्स, 3 आशीष राज पानी बोतल सांत्वना पुरस्कार 1 रिषभ कुमार पेन्सिल बाक्स 2 नूर सभा कलम दिया गया । उक्त कार्यक्रम में संस्था के अमित कुमार, हुलास साह विद्यालय के शिक्षक सत्यनारायण झा, पूनम कुमारी, अरविंद कुमार, मेंनका कुमारी, सरिता कुमारी, शशि भूषण ठाकुर, अनामिका कुमारी, नेहा कुमारी, के साथ दजनो शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थिति थे ।