सीतामढ़ी से राजद के एलएलसी उम्मीदवार होंगे शैलेंद्र कुमार कब्बु, नाम लगभग तय


सीतामढ़ी : स्थानीय निकाय कोटे के तहत विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राजद ने भी सीतामढ़ी से अपने उम्मीदवार के नाम लगभग तय कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी से शैलेंद्र कुमार कब्बु उर्फ कब्बु खिरहर को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

अब इसपर सिर्फ राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सहमति और घोषणा भर बाकी बताया जाता है। कब्बु खिरहर माधोपुर रोशन डुमरा से मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष और मुखिया संघ के अध्यक्ष भी हैं। अमघट्टा डुमरा के निवासी जागेश्वर खिरहर के पुत्र हैं। इसके साथ ही वे संवेदक भी हैं। फॉर्म मैसर्स कब्बु खिरहर नाम से उनका फार्म चलता है।

राजनीति में उनका आदर्श लालू प्रसाद यादव हैं तथा प्रेरणा स्रोत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सीतामढ़ी आगमन पर जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

अपने नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में आस्था रखते हुए दल के प्रति अटूट निष्ठा रखते हैं। कहते हैं कि एमएलसी निर्वाचित हुआ तो सीतामढ़ी-शिवहर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करके मील का पत्थर साबित करेंगे।