निजीकरण के विरोध में जाप ने दिया एकदिवसीय धरना।

जन अधिकार पार्टी (लो.), पूर्वी चंपारण इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया, धरना के पश्चात एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा। धरना में पार्टी के प्रदेश सचिव सह पार्टी प्रवक्ता अभिजीत सिंह भी उपस्थित थे। श्री सिंह ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद वर्षों से आम जनता की गाढ़ी कमाई से प्राप्त विभिन्न प्रकार के करों से अर्जित सरकारी धन से कई तरह की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय सार्वजनिक संपत्तियों का निर्माण किया गया । लेकिन इन संस्थाओं में संविधान की लोक कल्याणकारी भावनाओं को पूरा ध्यान में रखा गया था। जाप प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार की उदासीनता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अकर्मण्यता की वजह से इन संस्थानों का ह्रास हुआ है। जिसे सरकार चाहे तो अपने दृढ़ संकल्प एवं कठोर अनुशासन से सुधार सकती है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की अपनी दोष नीति की वजह से बड़े उद्योगपतियों के प्रभाव में आकर राष्ट्रीय संपत्तियों की मौद्रिकरन एवं निजीकरण करने पर आमादा है। इन नीतियों की वजह से आम जनता का अकल्पनीय आर्थिक शोषण होगा। प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि सरकार की इन नीतियों के लागू होने से इन सभी महत्वपूर्ण संस्थानों के कर्मचारियों का भी भविष्य अंधकार में हो जाएगा। यह निर्णय न सिर्फ जनविरोधी है, बल्कि संविधान विरोधी भी है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार इन नीतियों से अमीरों को ओर अमीर और गरीब को और गरीब बनाने पर आमादा है ,इतना ही नहीं इन नीतियों के पीछे चोर दरवाजे से सरकार आरक्षण को भी समाप्त करना चाहती है जो कि गरीबिरोधी नीति है। ये सरकार सिर्फ ओर सिर्फ अमीरों और व्यापारियों के हाथों भारतीय जनता को बेचने का काम कर रही है। इन नीतियों के तहत एक तानाशाह का जन्म होगा, और अंग्रेजी शासन के जैसे ही फिर से आमजन आमिरो ओर वयपारी के गुलाम बन जीने को मजबूत होंगे। श्री सिंह ने कहा कि सरकार निजीकरण को बंद करे तथा साजिश के तहत 116 दिनों से हमारे नेता आमजन के सच्चे सेवक निर्दोष पप्पू यादव जी को जेल में रखी हुई है। उन्हें अविलंब रिहा करें, अन्यथा उग्र आंदोलन होगा । धरना को पार्टी के जिलाधयक्ष श्री पवन कुमार सिंह उपाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी, प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता, प्रदेश सचिव अंकुश कुमार सिंह, रामबाबू यादव घोड़ासहन प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष, छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपू कुमार गुप्ता