शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर युवा कांग्रेस ने शिक्षकों को किया सम्मानित



सीतामढ़ी : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) की पूर्व संध्या पर सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिले के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने श्री राधे कृष्ण गोयनका कॉलेज के पूर्व प्रचार्य प्रोफेसर डॉ. राणा तेज प्रताप सिंह को उनके आवास पर पहुंच कर शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया।इसके पश्चात श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो.ललन कुमार राय और कोट बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया के प्रिंसिपल मौलाना अली मुर्तुज़ा कासमी नदवी, डॉ. एजाज़ अहमद, मौलाना मो.इरशाद, मौलाना खुर्शीद आलम कासमी नदवी, मुफ़्ती मुजीबुर्रहमान कासमी, मौलाना शकील अहमद कासमी, हाफिज तनवीर अहमद शम्सी, मास्टर मो.अली शेर, मास्टर मोहम्मद शकिलुर्रहमान को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कहा कि गुरुजनों के ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से व्यक्ति अपने जीवन को संघर्षों से लड़ने योग्य बनाता है। राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए हम शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान के लिए उनके आभारी हैं।मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार नील, प्रो.दीपक कुमार, प्रो. आशीष कुमार, प्रो. सुजय कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, समरेश परमार निज़ामुद्दीन अंसारी, फरहाद हुसैन, रंजीत कुमार, अफ़रोज़ आलम आदि मौजूद थे।