लव जिहाद पर सीएम योगी का एक्शन, 10 साल की होगी सजा

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (LOVE JIHAD) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में धर्म परिवर्तन को लेकर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है.

यूपी में ‘लव जिहाद’ पर कानून क्या कहता है

  • अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का धोखे से धर्मांतरण कराता है तो इस पर 10 साल तक की सजा होगी.
  • धर्म परिवर्तन के लिए 1-5 साल की जेल की सजा और 15,000 रुपये का जुर्माना.
  • SC-ST समुदाय के साथ धर्म परिवर्तन होने पर 3-10 साल की सजा और 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
  • सामूहिक धर्म परिवर्तन में 3-10 साल की सजा और 50,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
  • अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन करने के लिए जिले के DM को 2 महीने पहले इसकी सूचना देनी होगी. इसका उल्लंघन करने पर 6 महीने से 3 साल तक की सजा और 10 हजार जुर्माना
  • कोई संगठन सामूहिक तौर पर धर्मांतरण कराता है संबंधित संगठन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ कड़ी कारनाई की जाएगी.
  • सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्मांतरण अवैध माना जाएगा और वो शादी भी अमान्य करार कर दी जाएगी.
LOVE JIHAD In India

आखिर क्या है लव जिहाद?

एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है और आसान भाषा में समझिये जब मुस्लिम लड़कों द्वारा कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर शादी करना और फिर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने को ‘लव जिहाद‘ कहा जाता है.

शिवराज सरकार ने भी लिया लव जिहाद पर एक्शन

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी लव जिहाद पर कानून बनाने का ऐलान कर दिया है. एमपी राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी मीडिया के समक्ष ये ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा सत्र में लव जिहाद को लेकर कानून के लिए विधेयक पेश किया जाएगा और कानून बन जाने के बाद गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी. इतना ही नही लव जिहाद में मदद करने वालों लोगों को भी मुख्य आरोपी मानकर सज़ा दी जाएगी और शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराने वालों को भी सजा देने का प्रावधान इस कानून में रहेगा.

हरियाणा सरकार भी जल्द कानून बनाने की तैयारी में

बल्लभगढ़ में नीकीता तोमर की हत्या के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा था कि लव जिहाद पर कड़ा कानून बनेगा और दोषियों को कड़ी सजा दि जाएगी. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने भी टवीट कर सीएम योगी के बनाये लव जिहाद कानून की तारीफ की और हरियाणा में जल्द कानून बनाने की बात कही.

यूपी में लव जिहाद के मामलें

बता दें यूपी में लव जिहाद के मामलें कानपुर, मेरठ, लखीमपुर, प्रयागराज के अलावा और कई जगहों से निकलकर सामने आये. जिसमें सबसे ज्यादा कानपुर से मामले आये, कानपुर की जूही कालोनी को लव जिहाद कालोनी कहा जाता है. एसआईटी के तहत जब इस मामले की जांच की गयी तो मोबाईल सीडीआर से लव जिहाद का पूरा गिरोह सामने आया…..मतलब लव जिहाद को लेकर एक पूरा नेटवर्क निकलकर आया जो हिंदू लड़कियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन कर रहे थे.

लव जिहाद पर एमपी की शिवराज सरकार का प्रहार, 5 साल तक की कठोर सजा का ऐलान


लव जिहाद को लेकर HIND EXPRESS पहुँचा जनता के बीच