कोरोना वैक्सीन

खुशखबरी, कुछ हफ्तों में देश को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine)

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की, जिसमें कोरोना की वैक्सीन (vaccine) को लेकर चर्चा की गयी कि कब तक भारत में कोरोना (corona) वैक्सीन (vaccine) तैयार हो जाएगी. कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए पीएम मोदी से साथ हुई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए. बैठक में वैक्सीन कब तक आएगी, किसे पहले मिलेगी, वैक्सीन की कीमत क्या होगी, उसके वितरण और राज्यों के साथ समन्वय पर खुलकर बात की.

कुछ हफ्तों में Corona की vaccine तैयार हो जाएगी

सर्वदलीय बैठक में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लेकर हो रही चर्चा में पीएम मोदी ने कहा कि माना जा रहा है कि कुछ हफ्तों में Corona की vaccine तैयार हो जाएगी. देश के वैज्ञानिक भारत में वैक्सीन vaccine बनाने के बेहद नजदीक है.

किसे मिलेगी वैक्सीन ?

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने बताया पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन श्रमिकों (frontline workers) और गंभीर परिस्थितियों से पीड़ित बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

कैसे होगा वितरण ?

वैक्सीन के वितरण को लेकर पीएम मोदी ने कहा, केंद्रीय और राज्य सरकार की टीमें मिलकर इस पर काम कर रही हैं. भारत में vaccine वितरण के साथ-साथ क्षमता के लिए विशेषज्ञता है. वितरण के लिए एक नीति बनाई जाएगी, जिसके तहत अलग-अलग चरण होंगे.

Co-WiN पर मिलेगी सारी जानकारी

कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी भारत में बने एक खास software Co-WiN पर मिल जाएगी.

हिन्दी में Corona की प्रेजेंटेशन पर आपत्ति

पीएम मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में तमिलनाडु के DMK नेता टीआर. बालू ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि प्रेजेंटेशन को हिन्दी में क्यों किया गया है. अंग्रेजी में क्यों नहीं हुई या उसका सब टाइटल क्यों नहीं दिखाया गया.


ये भी पढ़ें –