बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों

बिहार में नीतीश की नैया पार, NDA की फिर बनेगी सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों से देशभर में एक बार फिर साफ सकेंत मिल चुके है कि मोदी है तो मुमकिन, जहां एक तरफ बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर NDA ने 125 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर ली वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल 75 सीटें जीतकर बिहार राज्य की सबसे बड़ी पार्टी निकल कर सामने आयी.

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों पर अगर नजर डालें तो

एनडीए को कुल 125 सीटें

BJPJDUVIPHAM
744388

महागठबंधन को 110 सीटें मिली

RJDINCCPI (ML)CPI (M)CPI
75191222

वहीं चिराग पासवान की लोजपा के खाते में सिर्फ 1 सीट ही आयी है, 5 सीटों पर औवेसी की एआईएमआईएम (AIMIM) ने बाजी मारी, तो BSP ने एक सीट पर जीत हासिल की और अन्य के खाते में भी 1 सीटें गई हैं.

बिहार में NDA ने जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया की मोदी लहर बरकारार है. बिहार में बीजेपी की जीत को लेकर खुद पीएम मोदी ने टवीट कर जनता का शुक्रिया किया है.

केंन्द्रिय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जीत पर कहा कि ‘बिहार में बहार आई, एनडीए ने कमाल किया. बिहार और पूरे देश को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस तरह का भरोसा है- लोग देश की प्रगति चाहते हैं।

वहीं बीजेपी नेती और अभिनेता मनोज तिवारी ने बिहार में टवीट कर पूजा-पाठ का वीडियो शेयर कर लिखा NDA की स्पष्ट जीत के बाद ख़ुशी के आँसू निकल गये. अपने घर में स्थित माँ जगतजननी माँ विंध्य्वासिनी के सामने बैठ गया..माँ आपकी कृपा बनी रहे.. बिहार के महान मतदाता भाई बहनों का कोटिश


वहीं बिहार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत के बाद पटना में उनके पोस्टर लगाए गए.

गठबंधन में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसे लेकर भाजपा मुख्यालय में जश्न की माहौल है. पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर्स। पोस्टर्स में बिहारवासियों को धन्यवाद दिया गया है।

शाम को पांच बजे जेपी नड्डा तो छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्याल पहुंचेंगे।