सपा कार्यकर्ताओं में दिखा रोष, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के आंकडे लगातार बढते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर JEE  और NEET परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है.

परीक्षा में प्रदेश के लाखों छात्र छात्रा इकट्ठे होने की संभावना होने के कारण कोरोना वायरस की संख्या में इजाफा हो सकता है. और लाखों छात्र छात्राओं का जीवन संकट में पड़ सकता है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

जिसमें कईं कार्यकर्ता घायल हो गए थे. जिसकी वजह से पूरे प्रदेश के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष व्यक्त है और इसकी झलक मैनपुरी में भी दिखाई दी.

जहां समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष डीपी सिंह यादव ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. और इस परीक्षा को रोके जाने के लिए जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।