धनतेरस पर जरुर लाये ये चीज, पूरे साल होगी धन की वर्षा

धनतेरस पर जरुर लाये ये चीज, पूरे साल होगी धन की वर्षा

धनतेरस के दिन हम सभी बाजारों से तरह तरह के सामान लेते है, लेकिन अक्सर उन सामानों को लेने भूल जाते है जो बहुत जरुरी और लाभदायक होती है. ऐसे सामान जो पूजे में विशेष महात्व रखते है. कुछ ऐसे सामना जिनके खरीदने से घर में धन की कमी नहीं होती और लाभ ही लाभ होता है. तो चलिये इस धनतेरस आप भी ये सामान खरीदना न भूलें जिनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उस घर पर अपनी कृपा हमेशा बरसाती है.

लक्ष्मी - गणेश की मूर्तियां

लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां

मूर्तियां खरीदते वक्त ध्यान रखें की मूर्तियां ज्यादा बड़ी न हों और इसके साथ ही मिटटी की हों. लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां जब आप बाजार से खरीदें तो भगवान गणेश की सूंढ़ बाईं तरफ हो और लक्ष्मी जी कमल के फूल पर विराजमान होने के साथ साथ लक्ष्मी जी के हाथों से धन की वर्षा हो रही हो.

चांदी में भारी गिरावट

चांदी

चांदी सबसे शुद्ध और पावन वस्तु मानी गयी है. धनतेरस पर चांदी खरीदने के लिए शास्त्रों में ऐसा कहा गया है की चांदी शिव जी के नेत्रों से प्रकट हुई थी और इसी खरीदी हुई चांदी से दिवाली का पूजन करना लाभदायक होता है.

धातु का बर्तन

धातु का बर्तन

धनतेरस के दिन धातु का बर्तन या पानी का बर्तन खरीदें. अपनी इच्छा और सामर्थय के अनुसार आप एक चांदी का चम्मच भी खरीद सकते है.

जानिए दीपक जलाने के सही तरीके, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती -  these-are-the-correct-way-to-burn-a-lamp

दीपक

दिवाली में दीपक या दीये का सबसे ज्यादा मह्त्तव होता है. धनतेरस के दिन छोटे आकार वाले खूब सारे दीपक खरीदें , इसके साथ ही मिट्टी के 3 बड़े दीपक भी खरीदें. बड़ा दीपक जो मुख्य है उसे हम मां लक्ष्मी को समर्पित करेंगे. दूसरा बड़ा दीपक जिसमें सरसों का तेल भरा जाएगा वो मां काली के लिए समर्पित होगा. और तीसरा दीपक सरसों के तेल वाले दीपक के ऊपर रखा जाएगा जिसमें काजल बनेंगा.

गोमती चक्र
गोमती चक्र

गोमती चक्र

धनतेरस पर 5 सफेद कलर के गोमती चक्र खरीदें. गोमती चक्र माता लक्ष्मी को अर्पित करें और दिवाली के बाद इसे धन की जगह पर रखें

कौड़ी को पर्स में रखने के बदल जाएगी किस्मत, आप भी आजमाएंa

कौड़ी

धनतेरस के दिन धन प्राप्ति के लिए पांच कौड़ी खरीदें. इस दिन कौड़ी खरीदने से कर्ज की समस्या से निजात मिलता है और जिनका विवाह होने में अड़चन आ रही है उनका विवाह भी जल्दी हो जाएगा.

धनिया के बीज के फायदे (Spectacular Benefits Of Coriander Seeds) | Mishry –  Reviews that matter

धनिया के बीज

धनतेरस पर धनिया खरीदना अंत्यत लाभदायक माना गया है. धनिया को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के वक्त धनिया के बीज माता लक्ष्मी को अपर्ति करें और फिर किसी बर्तन या बगीचे में धनिया के बीज बो दें.

Rule Of Broom To Keep In The Home - एक झाड़ू बदल सकती है आप की किस्मत!  पढ़िए कैसे? | Patrika News

झाड़ू

झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. धनतेरस की खरीदारी में दो झाड़ू अवश्य खरीदें. पुरानी झाड़ू को हटाकर दिवाली के अगले दिन से नयी झाडू का प्रयोग शुरु कर दें, जिससे घर पर सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी.

Solah Shringaar: जानिए सोलह शृंगार के मायने, जिनको करने से नवरात्रों में  मां दुर्

सोलह श्रृंगार

धनतेरस के दिन किसी भी विवाहित महिलाओं को सोलह श्रृंगार का तोहफा देना अच्छा माना गया है. लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए आप लाल रंग की साड़ी और सिंदूर भी दे सकते है.