राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 6 लाख का फर्जीवाड़ा

अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट से ₹6 लाख रुपये फर्जीवाड़ा के रूप में निकालने का बड़ा मामला सामने आया है.

मामला बेहद गंभीर है और इस घटना से बैंक और पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कोतवाली अयोध्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल  ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के द्वारा 6 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं, 1 सितंबर को ढाई लाख और 3 सितंबर को साढ़े 3 लाख रुपये निकाल लिए गए। जब तीसरा फर्जी चेक लगाकर 9 लाख 86 हजार का बैंक ऑफ बड़ौदा में निकालने की कोशिश हुई,

तो सत्यापन के लिए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के पास फोन किया. जिसके बाद तीसरे क्लोन चेक से की जा रही निकासी वेरिफिकेशन के दौरान पकड़ में आ गई.

पुलिस ने  इस मामले की जांच के लिए आईटी सेल सहित दो टीमें बनाई है। साथ ही बैंकों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.