अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया

लखनऊ – स्वतंत्रता दिवस के मौके एस एन साबत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ज़ोन को मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया जो कि अत्यन्त ही प्रसन्नता का विषय है हाल ही में प्रधानमंत्री के अयोध्या में आगमन व शिलापूजन तथा अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के उपरांत उच्य कोटि की शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एस एन साबत को चयनित किया गया

आपको बताते चले कि एस एन साबत 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आई पी एस अधिकारी है जो वर्तमान में लखनऊ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक पद पर कार्यरत है । इन्हेंने 30 वर्ष के सेवा कॉल में सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी , अयोध्या, पुलिस अधीक्षक नगर आगरा , जालौन , मिर्जापुर, इटावा ,मुजफ्फरनगर, वाराणसी व अन्य जनपदों में पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर रहे ।

पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर मिर्जापुर , वाराणसी कानपुर में नियुक्त रहे । पांच वर्ष सीआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति पर रहे इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न राज्यो के नक्सल ऑपरेशन में योगदान किया गया।


संयुक्तराष्ट्र संघ विश्व शांति पदक 2001-02 वर्ष 2006 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक वर्ष 2014 में राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक , डीजी सीआरपीएफ में प्रशंसा चिन्ह तथा डीजी उत्तर प्रदेश के रजत , स्वर्ण एवं प्लेटिनम पदक से विभूषित किया गया । वर्ष 2016 में उन्हें मानवाधिकार विषय मे सृजनात्मक रचना हेतु पण्डित बल्लभ पंत पुरस्कार प्राप्त हुआ

वर्ष 2019 में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज की नियुक्ति के दौरान दिव्य कुम्भ एव भव्य कुम्भ जैसे विशालतम अयोजम में अभेद्य सुरक्षा एवं निर्बाध सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ सेवा पदक से सम्मानित किया गया ।

जनवरी 2020 में आयोजित राष्ट्रीय युवा कुम्भ महोत्सव तथा फरवरी में आयोजित डिफेंस एसक्पो में नोडल अधिकारी के रूप में कुशल प्रबंधन किया जिसकी प्रशंसा भारत सरकार द्वारा की गयी ।