भूमि अधिग्रहण से नाराज किसानों ने की मुआवजे की मांग

अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण मामले में धर्मपुर के किसानों का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. उचित मुआवजे की मांग जोर पकड़ती जा रही हैं.

अधिकारियों के टालमटोल रवैए से परेशान होकर गांव के ब्राह्मणों ने योगी सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है. किसानों का कहना है कि वो अब बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

उनका आरोप है कि जिला प्रशासन जबरन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में आ गई है. गुस्साए किसानों ने कहा कि उन्हें एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर कोई आपत्ति नहीं है.

लेकिन उनकी जमीन का उचित मुआवजा उनका अधिकार है. जिस पर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता. और यदि समय रहते किसानों की मांगों को उचित स्तर पर ना निपटाया गया तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे ।