पुखरायाँ में बिना लाइसेंस के लग रहा पशु बाजार,बाजार में भारी संख्या में मौजूद रहते है लोग

कानपुर देहात के पुखरायाँ कस्बे में  पिछले कईं सालों से पशु बाजार लगाया जाता है. लेकिन इस बाजार के नाम पर ना ही कोई  रजिस्ट्रेशन है और ना ही किसी की परमिशन.

इस मामले में जब पुखरायाँ नगर पालिका ईओ रामअचल कुरील से बात की तो उन्होंने बताया की उनके पास इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं है.

वहीं उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज ने भी इस बात से पल्ला झाडते हुए सारी जिम्मेदारी नगर पालिका पुखरायाँ के ऊपर डाल दी.

जहां इलाके में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं  पशु बाजार में लोग बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी दुकान में ग्राहकों की भीड नजर आती है तो चौकी इंचार्ज कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज देते हैं.

लेकिन पशु बाजार में  लगने वाली भीड पर कोई कार्रवाई नही की जाती।