सीएम योगी की फटकार का ठेकेदारों पर नही होता कोई असर

मुख्यमंत्री के संसदीय शहर गोरखपुर से प्रधानमंत्री के संसदीय शहर वाराणसी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग NH-29, जिस मार्ग से सांसद, विधायक समेत अन्य Vvip  लोगों का आगमन आए दिन होता हो उस मार्ग की जीती जागती कहानी आप इन तस्वीरों में साफ देख सकते हैं.

ये मार्ग फोरलेन में  तब्दील होना है और लगभग 2016 से ही निर्माणधीन है लेकिन आज तक एक लेन भी पूरा नही हो पाया है. इतना ही नही इस मार्ग को लेकर पीएमओ और सीएमओ की निगरानी भी हो रही है. कईं बार मुख्यमंत्री जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगा चुके हैं.

बावजूद इसके समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. शासन प्रशासन की लापरवाही और सुस्त निर्माण के साथ – साथ एनएचआई के ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन लगातार माँग कर रहा है कि तत्कालिक ठेकेदार का ठेका रद्द करते हुए किसी दूसरी संस्था को ठेका दिया जाए, नही तो भारतीय किसान यूनियन हजारों किसानों के साथ बड़ा आंदोलन करेगा