यूपी की सबसे बड़ी मंडी कानपुर में नोटिस के नाम पर भ्रष्टाचार

यूपी की सबसे बड़ी मंडी में दुकानों और चबूतरों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है.

कानपुर की चकरपुर मण्डी में कई थोक व्यापारियों ने फर्जी कारोबारी बनकर मण्डी अधिकारियों की मिलीभगत से लाइसेंस बनवाकर दुकानें आवंटित करा ली, और उन दुकानों लाखों का मुनाफा कमाकर फर्जी ढंग से बेच दिया.

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी सभी अधिकारियों को है लेकिन इसके बावजूद वो मूकदर्शक बने हुए है. इतना ही नही कुछ व्यापारियों ने  दुकान आवंटित होने के बावजूद  नीलामी चबूतरों पर अवैध कब्जा कर रखा है. जिसके एवज में मण्डी में तैनात अधिकारियों को मोटी रकम दी जाती है.

जबकि मण्डी समिति के चेयरमैन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद है  और शासन का सख्त आदेश है मण्डी समिति की दुकान को न तो कोई फर्जी ढंग से बेच सकता है और ना ही किराए पर दे सकता है इसके बावजूद मण्डी में  ये गोरखधंधा चल रहा है।