कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अजमल खलील को किया गया नजरबंद

अयोध्या में कोंग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक समाज के जिला अध्यक्ष अजमल खलील ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण में भेदभाव कर रही है एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु जमीन का मुआवजा किसी को एक बीघा का 7000000 तो किसी को 1000000 ऐसी दोहरी नीति किसानों के साथ धोखा है। एवं रायबरेली फोरलेन हेतु मानक से कम मुआवजा राशि मिलना धोखा है।

अल्पसंख्यक समाज के जिलाध्यक्ष अजमल खलील ने कहा किसानों को समानता से मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए एवं फोरलेन हेतु मानक के अनुरूप राशि मिलनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए संघर्ष करती रहेगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसान विरोधी चरित्र को बेनकाब करेगी.

कल रात्रि से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया था और सारे वरिष्ठ नेताओं को घर पर ही नज़रबन्द कर दिया है.

उन्होने कहा  जब तक किसान सहमत ना हों उन्हें सर्किल रेट के अनुरूप मुआवजा ना मिले तब तक किसानों की भूमि शासन प्रशासन नहीं ले सकता उन्होंने कहा अगर शासन प्रशासन ने किसानों के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में संघर्ष करेगी.