बांदा: 2 वर्ष बाद भी गांव में बिजली नही, अधिकारी खुलेआम बना रहे मजाक

बांदा में विद्युतीकरण योजना का जिले के अधिकारी खुलेआम मजाक  उड़ाते नजर आए हैं.

ये मामला ब्लॉक बबेरू क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलिहा का है जहां विद्युत विभाग के अफसर भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा हर गांव हर शहर को रोशन करने के उद्देश्य से चलाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना सौभाग्य योजना को जिले के अधिकारी मजाक  उड़ाते नजर आए हैं।

जहां गांव में 2 वर्ष पहले ही बिजली के खंभे गाड़ कर वायर बिछा दी गई थी और लोगों के घरों में विद्युत मीटर भी लगा दिए गए थे। जहां 2 वर्ष का समय बीत गया लेकिन खंभों में लगी हुई विद्युत तारे सिर्फ शोपीस बनकर के रह गई हैं।

उन तारों पर विद्युत सप्लाई आज तक नहीं की गई। इस अव्यवस्था पर संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस समस्या पर न ही विभाग के लोग ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि, मजे की बात तो यह है कि ग्रामीणों ने बताया हमारी विधानसभा और संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जीतने के बाद से आज तक इस गांव में अपने कदम नहीं रखें तो अपनी इस समस्या का समाधान किसके माध्यम से करवाएं समझ में नहीं आता यह दोष सिस्टम का है या सरकार का।