फर्जी कॉल सेन्टर का पर्दाफाश, चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

जालौन  पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने  मुखबिर की सूचना के आधार पर पिछले एक साल से फर्जी  कॉल सेन्टर चला रहे गैंग का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जहां पुलिस एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप व सर्विलास टीम ने छापे मारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से लेपटाप, एलसीडी कम्प्यूटर,  पासपोर्ट आदि सामान भी जब्त कर लिया है.

बता दें कि उरई कोतवाली क्षेत्र के राम नगर में पिछले कई महीनों  से  ये गैंग बेरोज़गार छात्र- छात्राओं  को कॉल सेन्टर में नौकरी का झांसा देकर ठगी  की वारदात को अंजाम दे रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।