कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चल रहा था अवैध बारूद का भंडारण

मथुरा में देर रात एक धमाका होने से अफरा तफरी मच गई. मामला सुरीर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी का है. जहाँ अचानक विस्फोट होने से 2 मंजिला मकान ढह गया. वही मकान का मलबा करीब 200 मीटर के दायरे में जाकर गिरा.

जिसमें आसपास के मकानों में रह रहे कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण किया जा रहा था. अचानक देर रात बारूद में किसी तरीके से आग लग गई जिससे धमाका हो गया.

धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के कई मकान इस बारूद की चपेट में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए. अवैध बारूद का भंडारण कर रहे जोगेंद्र और उसकी पत्नी सहित कई पड़ोसी घायल हो गए धमाके की आवाज सुनकर सो रहे लोग भी चैक गये. मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया.

जिसमें जोगेंद्र की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई वही जोगेंद्र की पत्नी गंभीर रूप से घायल है सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि जोगेंद्र सिंह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का काम किया करता था.

आनन-फानन में सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर की. लेकिन सवाल यह उठता है कि कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चल रहे अवैध बारूद के इस भंडारण की पुलिस को कानों कान खबर भी नहीं है.