फिरोज़ाबाद में जहरीली शराब

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर लापरवाही करने के चलते हटाए गए

  • लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को हटाया गया
  • लापरवाही बरतने की वजह से किया गया निलंबित
  • नए पुलिस कमिश्नर किये गये नियुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ व फिरोज़ाबाद में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है इस कार्रवाई के बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय को हटा दिया गया है .अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर होंगे.

वहीं लखनऊ व फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी को भी हटा दिया गया है सुजीत पाण्डेय को एडीजी पीटीसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया है. जी के गोस्वामी को एटीएस का आईजी बनाया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाया गया है।

आपको बता दे कि लखनऊ के बंथरा में 12 नवंबर को जहरीली शराब पीने से कुछ लोग बीमार पड़ गये थे और 6 लोगों की मौत हो गई थी

लोगो के मुताबिक शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका थी, जिससे तबीयत खराब हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए.

जिसके बाद मजिस्ट्रेट की टीम और आबकारी की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना की जांच के बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय को लापरवाही बरतने की वजह से इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गाय.