मेट्रो की सौगात

आगरा के लोगों को जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को करेंगे कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ

योगी सरकार आगरा के लोगों को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रहे हैं. जहां पीएम मोदी 7 दिसंबर को परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. मेट्रो चलने से आगरा के 26 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

  • आगरा के लोगों को जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात
  • पीएम मोदी 7 दिसंबर को करेंगे परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ
  • प्रोजेक्ट पर सीएम योगी खुद रख रहे नजर
  • मेट्रो की कुल लंबाई 29.4 किलोमीटर होगी
  • मेट्रो चलने से आगरा के 26 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
  • 8,379 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होगी परियोजना
  • 6 उपरिगामी और 7 भूमिगत स्टेशन होंगे

आगरा में लोगों का बहुत जल्द मेट्रो का सपना पूरा होने वाला है. योगी सरकार आगरा के लोगों को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. इस योजना के मुताबिक आगरा के लोग अगले दो सालों में मेट्रो की सवारी कर सकते हैं.

मेट्रो का सपना बहुत जल्द पूरा होगा

मेट्रो का सपना बहुत जल्द पूरा होगा

मेट्रो की सेवा जल्द शुरू करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी 7 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्रॉजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन पीएसी मैदान में होगा. फिलहाल उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम ने इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

प्रोजेक्ट पर सीएम योगी खुद रख रहे नजर

प्रोजेक्ट पर सीएम योगी खुद रख रहे नजर

प्रदेश की जनता को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए यूपी सरकार ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है. लखनऊ में मेट्रो संचालन शुरू करने, और कानपुर में जल्द मेट्रो रेल दौड़ने जा रही है. वहीं सरकार अब आगरा के लोगों को मेट्रो का सफर कराने की तैयारी में जुट गई है. मेट्रो परियोजना पर खुद नजर रख रहे योगी आदित्यनाथ ने यूपीएमआरसी के अफसरों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

मेट्रो प्रॉजेक्ट में होंगे दो कॉरिडोर

आगरा मेट्रो प्रॉजेक्ट में दो कॉरिडोर होंगे. मेट्रो की कुल लंबाई 29.4 किलोमीटर होगी. मेट्रो के जरिए ताज महल, आगरा किला, सिकंदरा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा. जिससे पर्यटक आसानी से सफर कर सकेंगे. वहीं मेट्रो चलने से आगरा के 26 लाख लोगों को भी फायदा मिलेगा.

इसके अलावा हर साल आगरा पहुंचने वाले 60 लाख पर्यटकों को भी सुविधा होगी.. आपको बता दें कि ये प्रॉजेक्ट अगले पांच सालों में पूरा हो जाएगा और जिसमे लगभग 8,379 करोड़ रूपए की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है. आगरा मेट्रो के कॉरिडोर्स इस तरह से प्लान किए गए हैं कि शहर के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाज़ारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके.

मेट्रो प्रॉजेक्ट में होंगे दो कॉरिडोर

ये है दूसरा कॉरिडोर

मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किमी. होगी और इसके अंतर्गत कुल 14 स्टेशन होंगे. जहां सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट तक 14 किलोमीटर के सफर के लिए एक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. इसमें 6 उपरिगामी और 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. जबकि 15.4 किलोमीटर लम्बे आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर में 14 उपरिगामी स्टेशन होंगे.

ये भी पढ़ें –