डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत

बाँदा जिला अस्पताल हमेशा से ही अपनी लापरवाही के लिए जाना जाता है. यहाँ के डॉक्टरो की लापरवाही से ना जाने कितनी जाने जा चुकी है. कहने को तो डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है पर जब यही रक्षक – भक्षक बन जाये तो कितने लोग अपने परिजनों की जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं.

ऐसी ही एक घटना बाँदा जिला अस्पताल में देखने को मिली. जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

परिजनों का आरोप है कि महिला को बीपी और खांसी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला को सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी. लेकिन परिजनों के कहने के बावजूद भी डॉक्टरों ने मरीज को ऑक्सीजन नही लगाई जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुँचे सीएमएस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया ।