विश्व अहिंसा दिवस के रूप में गांधी जयंती को मनाए ।


सीतामढ़ी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती डुमरा स्थित एम पी हाई स्कूल में मनाई गई। आयोजन आत्मनिर्भर सेना सीतामढ़ी के तत्वाधान में प्रमुख अतिथियों में नरेन्द्र कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री नवल किशोर शाही, प्रो.रामशरण अग्रवाल, ललित कुमार (DCLR) बालबोध झा, गुलशन कुमार, संजीव कुमार, नगर विधायक श्री मिथलेश कुमार, सीतामढ़ी न्यायाधीश, डॉ रेणु चैटर्जी, उषा सिन्हा, गीतकार गीतेश, प्रमोद नील, कृष्णनंदन,शफीक खान,रेखा सिंह,एवं सीतामढ़ी के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिए साथ ही आत्मनिर्भर सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलवाने वाले और ‘राष्ट्रपिता’ की उपाधि से सम्मानित महात्मा गांधी पूरी दुनिया को सत्य,अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाया था। इनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को दुनियाभर में गांधी जयंती को ‘विश्व अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वहीं नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगी भरी जीवन से सीखने की जरूरत है।जय जवान,जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है खासकर युवा पीढ़ी को जो देश के भविष्य हैं।
एमपी हाई स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मौक़े पर सह संस्थापक बाल बोध झा, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष गुलशन कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष नंदन कुमार यादव, वेद प्रकाश, किशन महराज, ऋषभ मिश्रा, सचिन कुमार, शिवम कुमार, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार, सन्नी कुमार व अन्य मौजूद थे।