हिंदराइज संस्था

कोविड महामारी में मसीहा बनी हिंदराइज संस्था

एक बार फिर कोरोना संक्रमण के  बीच लोगों  के लिए हिंदराइज संस्था मसीहा के रूप में सेवाभाव से निरंतर मदद कर रही है. पिछले तीन सालों  से यूपी के  अलग अलग जिलों में  गरीबों की मदद करने के बाद अब हिंदराइज की टीम ने बिहार के सीतामढ़ी में भी गरीब, लाचार  और असहाय लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाकर  कोरोना के खिलाफ एक जंग छेड़ दी हैं.   हिंदराइज संस्था ने पचास से अधिक वालंटियर्स के साथ डूमरा में वॉर रूम के नाम से  एक स्वास्थ्य सहायता केंद्र स्थापित किया है, जिसमे चौबीस घंटे हिंदराइज  टीम फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह ज़रूरतमंदो के बीच सुरक्षा सामग्रियों में शामिल मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स, PPE किट,और फेस शील्ड   घर घर तक पहुंचा रहे है.  इतना ही नहीं हिंदराइज संस्था गरीबो को पेट भर भोजन और दवा भी उपलबध करा रही है  वो भी निशुल्क।

हिंदराइज संस्था के संस्थापक श्री नरेंद्र कुमार बताते है की “हमारे वॉर रूम से सीतामढ़ी के सभी जनप्रतिनिधियों जिनमें जिला परिषद सदस्यों, मुखिया, पंचायत समितियों, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, के साथ साथ सांसद, तथा विधायकों से भी अपील है कि सभी मिलकर इस आपदा से लड़ने में कदम से कदम बढ़ाकर आगे आये। और अपने सीतामढ़ी को इस कोरोना महामारी से लड़ कर इस पर विजय प्राप्त करें। ” आपसी सहयोग से हम निश्चित ही इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे”।

इसके साथ ही हिंदराइज  एनजीओ के संस्थापक श्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि हम समाज के सबसे निचले तबके को लाभ पहुंचाने और इस महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए अगले 30 दिनों में 60 से 80 लाख की राशि खर्च करने की योजना बना रहे हैं।  वॉर रूम ऑपरेशन के केवल 2 दिनों में, हमने 500 से अधिक लोगों को बुलाया और उनसे अनुरोध किया की कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में वो अपनी समस्या बताये जैसे ‘अगर कोरोना  लक्षण उनमे या उनके परिवार में किसी को भी है तो उसे बिना झिझक बताये, उसके बार हमारी टीम उससे ट्रैक करेगी। क्यूंकि हमारा लक्ष्य ट्रैक करना, इलाज करना और ठीक करना है।