बंगाल दौरे पर अमित शाह, ममता सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकने का प्रण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल के मिदानपुर में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी पर जमकर हमला बोला. इसी के साथ ही TMC से इस्तीफा देने का बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. शुभेंदु अधिकारी के साथ ही CPM और कांग्रेस के नेता भी BJP में शामिल हुए.

200 सीटें के साथ बनाएंगे सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने मिदानपुर में हुई रैली के दौरान ममता सरकार पर एक के बाद एक प्रहार किया. और दावा किया कि इस बार राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी की सरकार बंगाल में बनाएंगे. इसके साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि अब आप 5 साल BJP को दीजिए, हम आपके लिए शोनार बांग्ला बनाएंगे.

ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण

ममता सरकार को घेरते हुए अमित शाह ने भाषण में जय श्रीराम के नारे लगवाये और ममता बैनर्जी को बंगाल से उखाड़ फेकने का प्रण भी लिया. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपीनड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर ममता सरकार की गुंडागर्दी बता डाला. और कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी पर राज्य में इस तरह के हमले को देखकर केंन्द्र को कारवाई करनी पड़ रही है.

TMC के बागी नेता भी ममता सरकार पर बरसे

TMC के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी BJP में शामिल होते ही राज्य में चल रही ममता सरकार पर जमकर भड़के. शुभेंदु अधिकारी ने ममता बैनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बंगाल की हालत बहुत खराब है, TMC के अंदर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची रह गयी है. वो आत्म सम्मान बचाने के लिए BJP में शामिल हुए है और बंगाल को पीएम मोदी के नेत्तव की जरुरत है.

किसान के घर अमित शाह ने किया भोजन

गृह मंत्री अमित शाह के साथ BJP के कई नेता मिदनापुर में किसान सनातन सिंह के घर भोजन करने पहुंचे हैं. बता दें अमित शाह किसान के यहां खाना खाने उस वक्त गये जब दिल्ली में कृषि कानूनों Farmer bill के खिलाफ पिछले 23 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. इस दौरान BJP महासचिव कैलाश विजवर्गीय और बंगाल BJP के चीफ दिलीप घोष मौजूद रहे.

स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के परिवार से मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे के दौरान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के परिवार वालों से मुलाकात की है. और पश्चिमी मिदनापुर में खुदीराम बोस की प्रतिमा पर रखी मूर्ती पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.