Vaseline को एक बेहतरीन Moisturizer

दमकती त्वचा और सुंदर बालों के अलावा इन चाजों में भी लाभकारी है Vaseline

सर्दियों के मौसम में Vaseline को एक बेहतरीन Moisturizer रूप में इस्तेमाल किया जाता, ये ना सिर्फ हमारी स्किन को हाइड्रेट करती है बल्कि एक ग्लो भी लेकर आती है. खास बात ये है कि सिर्फ Vaseline के प्रयोग से हमे कई सारी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.

  • Vaseline लगाने से फटे होठों से मिलेगी निजात
  • Vaseline में चुकंदर का जूस मिलाकर होठों पर लगाएं
  • Vaseline लगाने से पलकें दिखेंगी लंबी और खूबसूरत
  • Vaseline में नमक मिलाकर तैयार हो जाएगा बेहतरीन फेस स्क्रब
  • परफ्यूम में Vaseline मिलाकर लगाने से देर तक रहती है खुशबू
  • Vaseline में विटामिन ई मिलाने से फटी एड़ियों से मिलेगा छुटकारा
  • Vaseline लगाकर पहनने से नही होगी ईयरिंग्स पहनने में प्रॉबलम
  • आई-ब्रोज को शाइनी बनाती है Vaseline
  • Vaseline लगाने से नही दिखेंगे दो मुहें बाल

ऐसा कौन होगा जो सर्दियों में Vaseline का इस्तेमाल ना करता हो, सर्दियां के मौसम में Vaseline को सबसे अच्छा MOISTURIZER माना जाता है, ये ना सिर्फ हमारी स्किन को हाइड्रेट करती है बल्कि हमारे स्किन में एक ग्लो भी लेकर आती है. वैसे ज्यादातर Vaseline का इस्तेमाल फटे होठों के लिए किया जाता है, लेकिन आज हम आपको इसके 8 चौकाने वाले फायदे बताने वाले हैं.

गुलाबी बनाए रखने में भी मदद करेगा

वैसलीन का उपयोग करके हमे फटे होठों से निजात मिल सकती है. लेकिन अगर हम इसमे किसी फल का जूस या फिर चुकंदर का जूस मिलाकर अपने होठों पर लगाते हैं तो इससे हमारे फटे होठ तो ठीक होंगे ही साथ ही ये होठों को गुलाबी बनाए रखने में भी मदद करेगा.

पलके खूबसूरत और चमकरदार दिखने लगेंगी

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पलकें लंबी और खूबसूरत दिखे तो बस जरा सी वैसलीन आपकी ये ख्वाहिश पूरी कर सकती है. बस कहीं बाहर जाने से पहले थोड़ी सी वैसलीन अपनी पलकों पर लगा ले. इससे आपकी पलके खूबसूरत और चमकरदार दिखने लगेंगी.

 Vaseline में नमक मिलाकर

Vaseline में जरा सा नमक मिलाकर एक बेहतरीन फेस स्क्रब तैयार हो सकता है. इसके लिए आपको थोडी सी Vaseline में नमक मिलाकर अपने चेहरे पर दो से तीन मिनट तक रब करना है और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लेना है.

परफ्यूम की खुशबू देर तक बरकरार रहेगी

हर कोई चाहता है कि उनके परफ्यूम की खूशबू देर तक बरकरार रहे है, इसके लिए आपको अपनी कलाई और गले पर परफ्यूम के साथ थोड़ी सी Vaseline मिलाकर रब करनी है इससे आपके शरीर पर लगे परफ्यूम की खुशबू देर तक बरकरार रहेगी.

मुलायम और चमकदार भी हो जाएंगी

सर्दियों में महिलाएं अपनी रूखी और फटी एड़ियों को लेकर काफी परेशान हो जाती हैं. लेकिन अगर आप Vaseline में विटामिन ई न कैप्सूल मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाती है तो आपको ये समस्या कुछ दिनों में ही दूर हो जाएगी. इससे एड़ियों की दरारें तो भर ही जाएंगी, साथ ही वो मुलायम और चमकदार भी हो जाएंगी.

Vaseline अपने ईयरिंग्स

ज्यादातर लड़कियों को ईयरिंग्स पहनने में प्रॉबलम होती है कि वो जल्दी से कान के अंदर नही जा पाता, तो इसके लिए आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नही है, बस आपको थोड़ी सी Vaseline अपने ईयरिंग्स पर लगा लीजिए बस आपका काम हो जाएगा.

वैसलीन आई-ब्रोज

अगर आप अपनी आई-ब्रोज को शाइनी बनाने चाहते हैं तो वैसलीन आपकी काफी हद तक मदद कर सकती है. जरा सी वैसलीन आई-ब्रोज पर लगाने से उनमे तुरंत शाइन आ जाती है.

वैसलीन को दोनों हाथों में रगड़कर हल्के हाथ

कि‍सी शादी या पार्टी में जाने से पहले हम सोचते हैं कि हमारे बाल सुंदर दिखे. तो अपने दो मुंहे बालो को छुपाने के लिए वैसलीन को दोनों हाथों में रगड़कर हल्के हाथ से बालों पर लगाएं. इसे लगाने के बाद बालों में चमक भी आ जाएगी और दो मुहें बाल भी छिप जाएंगे.

ये भी पढ़ें –