डैंड्रफ की वजह से हो रही है परेशानी, तो इन घरेलू तरीकों से मिलेगा छुटकारा

डैंड्रफ की समस्या आज की सबसे बड़ी परेशानी है. डैंड्रफ बालों को कमजोर बना देता है. जिससे बाल झड़ने लगते हैं. लेकिन कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनकी वजह से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है

  • सिर में खुजली पैदा करता है डैंड्रफ
  • डैंड्रफ बालों की जड़ो को कमज़ोर कर उन्हें बेजान और रूखा बना देता है
  • घर बैठे घरेलू तरीकों से मिल सकता है डैंड्रफ से छुटकारा
  • घरेलू नुस्खे आजमाएं और डैंड्रफ की समस्या से निजात पाए

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम हो जाती है। डैंड्रफ न केवल सिर में खुजली पैदा करता है बल्कि बालों की जड़ो को कमज़ोर कर उन्हें बेजान और रूखे बना देता है. अगर आप भी डैंड्रफ या रूसी की समस्या से परेशान है, तो निचे गए घरेलू नुस्खे आजमाएं और डैंड्रफ की समस्या से निजात पाए.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा के फायदे, नुकसान, उपयोग, लाभ, गुण baking soda benefits in  hindi, meaning

2 चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें । उस पेस्ट को बालों में 15 मिनट तक लगाकर साफ़ पानी से धो लें.

दही

How to Make Thick Curd or Dahi at Home Easy Tips

2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही को अच्छी तरह से फेट कर पेस्ट बना लें। बने हुए पेस्ट को बालों में 10 से 15 मिनट तक रहने दें और फिर अपना सिर ठन्डे पानी से धो लें. डैंड्रफ मुक्त बालों के लिए आप खाली दही भी बालों में लगा लगा सकते है।

अंडा

Top five Benefits of eating Egg daily | अंडा शौकीनों के लिए अच्छी खबर,  फायदा पढ़कर चौंक जाएंगे आप | Hindi News, सेहत

एक अंडा लें और उससे अच्छे से फेंटें। फेंटें हुए अंडे को बालों में 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें । उसके बाद बालों को शैम्पू से साफ़ कर लें।

मेथी

मेथी के 16 अमेज़िंग फ़ायदे (16 Amazing Health Benefits of Fenugreek )

मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगो दें । सुबह उठकर भीगे हुए बीजो को पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें। उस पेस्ट को अपने बालों और सिर की त्वचा पर लगाकर 25-30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को अच्छी तरह से शैम्पू से साफ़ कर लें ।

नारियल का तेल

Everybody Can Use Effective Coconut Oil As An Important Beauty Product -  नारियल तेल के हैं अचूक फायदे, इसे करें जरूरी मेकअप प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल  - Amar Ujala Hindi News Live

सिर पर नारियल तेल और नींबू के रस के मिश्रण की मालिश करें और 2 घंटे बाद धो दें।

नीम

नीम : लाख दुखों की एक दवा | ड्रूपल

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर पीस लें । फिर नीम के पेस्ट को बालों में 15 मिनट तक लगाकर साफ़ पानी से धो लें ।

एपल साइडर विनेगर

This Is Why Women Should Take Apple Cider Vinegar Daily - महिलाओं के लिए  रामबाण है सेब का सिरका, ये 5 फायदे यकीनन नहीं जानते होंगे आप - Amar Ujala  Hindi News Live

एपल साइडर विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें । बने हुए सॉल्यूशन को सिर में लगाकर कम से कम 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में गर्म पानी से साफ़ करें।

एलोवेरा

Up Dus Ka Dum 10 Side Effects About Aleo Vera - #UPDusKaDum गुणकारी एलोवेरा  के साइड इफेक्ट्स भी कुछ कम नहीं, उपयोग से पहले सावधानी बरतना जरूरी, यहां  जानिए दस अहम ...

एलोवेरा जेल को बालों में लगाकर तीस मिनट बाद बाल साफ़ पानी से धो दें.

हल्दी

हल्दी के 19 चमत्कारी हेल्थ बेनिफिट्स (19 Miracle Health Benefits Of  Turmeric (Haldi)

1 चम्मच हल्दी पाउडर को 4 चम्मच गर्म पानी में मिलाकर शैम्पू करने के बाद बालों में लगाए और फिर 15 मिनट बाद बाल साफ़ पानी धो लें।

तुलसी और आँवला

Fed Up With Hair Fall? Here is Amla to the Rescue

तुलसी और आंवला को पीस कर पाउडर बना लें फिर उस पाउडर में थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को बालों में 15 से 20 मिनट तक लगाकर साफ़ पानी से बालों को धो लें।

चुकंदर

Beetroot Leaves, Chukandar Health Benefits or Fayde in Hindi: Know The  Benefits Of Beetroot Leaves For hair And various kind Of Physical Problems  - चुकंदर के पत्ते बढ़ाते हैं खून, झड़ते बालों

1 चुकंदर को पानी में उबालें लें। फिर उस हलके गुनगुने पानी से अपने सिर की त्वचा पर हलके हाथो से मालिश करें । अगले दिन बालों को शैम्पू से धो लें.

ये भी पढ़ें-