पथरी, मोटापा, डैंड्रफ, कालेघेरे। सब बीमारियों का इलाज सिर्फ 1 नींबू से


नींबू सिर्फ एक फल ही नहीं बल्कि औषधि भी है, नींबू से हमारे शरीर को अनगिनत फायदें होते हैं. नींबू का रस बीमारियों में हमारी तो मदद करता ही है साथ ही इसके छिलके भी हमारे बड़े काम आते हैं

  • नींबू से होते हैं अनगिनत फायदें
  • फैट कम करने के लिए बहुत ही लाभदायक है नींबू
  • पेट की समस्याओं को दूर करने में लाभदायक है नींबू
  • बालों में करें नींबू के रस से मालिश, डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

नींबू भले ही दिखने में जितना भी छोटा सा फल क्यों न हो. लेकिन उसके फायदे अनेक और बहुत ही लाभदायक माने जाते हैं। नींबू न सिर्फ़ आचार, भोजन और लेमोनेड बनाने के काम आता है बल्कि नींबू का उपयोग कई प्रकार से सेहत और स्वास्थ को फिट रखने के भी काम आता है।

15 Tips for Weight Loss - Tmaxfit

बढ़ते वजन से है अगर परेशान तो रोज़ सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में 2 चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाकर पिये, इससे आपका सिर्फ बढ़ता फैट ही कम नही होगा बल्कि आप रोज़ अपने आप को तरोताज़ा महसूस पायेंगें।

My Stomach Hurts So Bad | Causes Of Lower Abdominal Pain - Virinchi  Hospitals

नींबू का सेवन आपकी प्रतिदिन पेट की समस्याओं को भी दूर करने में लाभदायक माना गया हैं, नींबू पानी एसिडिटी और कब्ज़ जैसी परेशानी से निजात दिलाता है।

How much vitamin C in lemon, lemon juice & lemon peel?

नींबू में विटामिन C पाया जाता है, जिसकी वजह से नींबू हमारे शरीर से विटामिन C मात्रा की कमी नही होने देता है, और साथ ही साथ हड्डिया मज़बूत करने के भी काम आता है।

Hair Restoration FAQs: How Do Peptides Help Your Hair Grow?

सरसों के तेल में आधा चम्मच नींबू मिलाकर हलके हाथों से बालों में मालिश करें और डैंड्रफ युक्त बालों से छुटकारा पायें।

Surprising Beauty Uses for Lemons | HorizonTimes

चेहरे पर नींबू का प्रयोग करने से चेहरे का कालापन, झाइयां, काले घेरे, मुँहासे, खुजली और सनबर्न जैसी समस्या को दूर करता है, और चेहरे की त्वचा को चमकदार सुंदर बनाता है।

lemons-can-whiten-teeth - The Alternative Daily

दाँत के दर्द को भागने के लिए नींबू एक दवा के स्वरुप काम करता है, साथ ही नींबू रोज़ाना दाँत को साफ़ करने में, दांतो का पीलापन हटाने में और मुँह से आ रही दुर्गन्ध को हटाने में एक क्लीनज़र की तरह काम करता है।

नींबू के रस को जोड़ो के दर्द में लगाने से दर्द और सूजन कम हो जाती है।

Beauty Tips in Hindi: September 2017

शरीर की काली त्वचा पर नींबू के छिलके रगड़ने से कालापन और दाग-धब्बे चले जाते हैं

नींबू और शहद पीने के हैं कई लाजवाब फायदे | Benefits Of Drinking Lemon Honey  Juice | नींबू और शहद पीने के कई लाजवाब फायदे - Hindi Boldsky

नींबू का पानी पीने से गले की ख़राश ठीक हो जाती है।

किडनी स्टोन होने पर नींबू पानी पीना चाहिए. इससे किडनी स्टोन शरीर से बिना किसी परेशानी के निकल जाता है,

If kidney stone is troubling you then try these 5 effective useful methods  to get rid of it easily - किडनी स्टोन से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 तरीके,  झट से मिलेगा छुटकारा