नये संसद भवन की नीवं

देश के लिए ऐतिहासिक पल आज, नये संसद भवन की नीवं रखेंगे PM मोदी

संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है. और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये संसद भवन की नीवं रखेंगे. आजादी के 75 साल पूरे होने तक ये नई बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो जाएगी. बता दें अगस्त 2019 में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और की ओर से नए संसद भवन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके बाद पीएम मोदी संसद भवन की नीवं रखेंगे.
बदलती तस्वीर के साथ नये संसद भवन की तस्वीर भी कुछ अलग और आकर्षक होगी, आधुनिक सुविधाओं से लैस नये संसद भवन में और क्या कुछ होगा हम आपको बताएंगे.

  • नया संसद भवन चार मंजिला होगा जो 64500 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार होगा.
  • नये संसद भवन को बनाने में कुल खर्च 971 करोड़ रुपये आएगा, जो साल 2022 तक तैयार हो जाएगा.
  • संसद भवन परिसर में सभी सांसदों के लिए में दफ्तर बनाया जाएगा
  • ये दफ्तर 2024 तक तैयार हो जाएगा,
  • नई बिल्डिंग का डिजाइन अहमदाबाद के HCP डिजाइन मैनेजमेंट के द्वारा किया जाएगा.
  • नये संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स के द्वारा किया जाएगा
  • ऑडियो विजुअल सिस्टम, डाटा नेटवर्क फैसिलिटी का भी खासा ध्यान रखाकर नया संसद भवन तैयार किया जा रहा है.
  • नये संसद भवन में कुल 1224 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी.
  • नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं होगा, लोकसभा चेंबर में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे. जिसमें 888 लोकसभा चैंबर में बैठ सकेंगे, जबकि राज्यसभा चैंबर में 384 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी.

संसद भवन को म्यूजियम के तौर पर रखा जाएगा

Parliament of India

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया नये संसद भवन को म्यूजियम के तौर पर बनाया जाएगा. पुरानें संसद भवन ने देश को बदलते देखा है और नया संसद भवन आने वाले समय में प्रेरणादायक बनेगा. वहीं देश की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाने के लिए संविधान की मूल प्रति, डिजिटल डिस्पले होगा.

अंग्रेजों ने बनवाया था संसद भवन

Parliament, Delhi, 1953

मौजूदा संसद भवन अंग्रेजों ने बनवाया था, जिसकी नींव 12 फरवरी 1921 को रखी गयी थी और 1927 में वो बनकर तैयार हुआ था, बता दें सर एडवर्ड लुटियंस, सर हॉर्बर्ट बेकर की अगुवाई में संसद भवन की बिल्डिंग तैयार हुई थी जिसे दुनिया के सबसे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर देखा जाता है. तब इस भवन को बनाने में कुल 83 लाख रुपये का खर्च आया था

ये भी पढ़ें –