छठ पूजा 2020

योगी सरकार ने जारी की छठ पूजा 2020 के New Guidelines, इन बातों का विशेष तौर पर रखें ध्यान

  • छठ पूजा (Chhath Puja) को लगी कोरोना की नजर
  • छठ पूजा के लिए जारी की गई new guidelines
  • पूजा में कोविड के प्रभाव को बनाये न्यूनतम
  • पूजा में मास्क और दो गज दूरी का रखे ध्यान

छठ पूजा 2020 (Chhath Puja) : मतलब भक्तिमय माहौल, गीतों का सार सूर्य देव की आर्शीवाद लेकिन इस बार इस पूजा को भी कोरोना की नजर लग गई है . 20- 21 नवंबर को छठ पूजा मनाई जाएगी लेकिन. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छठ पूजा के लिए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की है. ताकि इस पूजा में कोविड के प्रभाव को न्यूनतम बनाया जा सके.

छठ पूजा की नई गाइडलाइन्स (chhath puja new guidelines)

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश सरकार की तरफ से छठ पूजा की नई गाइडलाइन्स जारी की इन गाइडलाइन्स के अनुसार पूजन स्थलों पर मुख्य रूप से social distancing का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही मास्क (mask) का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए बता दें कि छठ गाइडलाइन्स के मुताबिक कार्यक्रम आयोजक को इस बात का ध्यान रखना होगा कि लोग दो गज दूरी का जरूर से ध्यान रखे.

संभव हो तो घर पर मनाएं छठ पूजा

Guidelines में महिलाओं से अनुरोध किया गया है कि अगर संभव हो सके तो छठ पूजा को घर पर मनाएं. या फिर इस पर्व को घर के नजदीक ही कम भीड़- भाड़ वाले इलाके में मनाएं. इस पर्व के अवसर पर नगर निगम, नगर निकाय व जिला प्रशासन को भी निर्देश मिलें हैं कि अर्घ्य दिए जाने की समुचित व्यवस्था की जाए साथ ही नदी व तालाबों के किनारे शौचालय एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए. पारम्परिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था और घाटों पर महिलाओं के लिये चेन्जरूम की समुचित व्यवस्था की जाए और पूजा स्थल पर चिकित्सकों की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए.

घाटों पर गहरे पानी में ना जाएं लोग

छठ पूजा की guidelines में भक्तों से इस बात का खास अनुरोध किया गया है कि वो घाटों पर गहरे पानी में प्रवेश ना करें. इसके लिए घाट के अन्दर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए इतना ही नहीं पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. साथ ही पूजा के आयोजकों के साथ अधिकारियों की बैठक की जाएगी. और पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. गाइडलाइन्स में ये भी कहा गया है कि पेय जल व्यवस्था, स्वच्छता व सैनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए

छठ पूजा की गाइडलाइन्स का करना होगा पालन

यूपी सरकार की तरफ से जारी इन Guidelines का पालन करना अनिवार्य है. सरकार ने कोरोना को देखते हुए और जनता की भलाई के लिए इन गाइडलाइन्स को जारी किया है. आप भी इस पर्व में इन बातों का खास ध्यान रखें. और कोशिश करें कि आस पास के लोग भी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. आपको बता दें कि इस पर्व के लिए केन्द्र सरकार ने भी Guidelines जारी की है. जिसका पालन करना अनिवार्य है.