किसान यात्रा

भारत बंद के समर्थन में विपक्ष, योगी सरकार ने रोकी सपा की ‘किसान-यात्रा’, हिरासत में अखिलेश यादव

Farmer bill के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. किसानों के प्रदर्शन की आंच अब यूपी तक पहुँच चुकी है. सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन और Bharat band का समर्थन करते हुए किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया है. वहीं कन्नौज जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया.

‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों

सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार किसानों के समर्थन में आवाज उठाते रहे है. और अब उन्होंने केंन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ प्रहार करते हुए किसान-यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. बता दें अखिलेश यादव ने टवीट करते हुए सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हिए लिखा, क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा. ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा. ‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों!

यूपी के अलग अलग जगहों से सपाइयों का प्रदर्शन

Farmer bill के खिलाफ चित्रकूट में किसान आंदोलन के समर्थन में सपाइयों ने प्रदर्शन किया. हाइवे पर सपाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है. जिलाध्यक्ष अनुज यादव और पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन.

Farmer bill के खिलाफ संभल में भी सपा का विरोध प्रदर्शन जारी. सपा सांसद डॉ शफीक उर रहमान वर्क, विधायक इकबाल महमूद एवं सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी के आवास पर पुलिस बल का डेरा. संभल जिला प्रशासन ने सभी नेताओं को कर रखा है नजरबंद

हमीरपुर में भी सपा जिलाध्यक्ष की अगवाई में farmer bill के विरोध में सपा कार्यकताओं ने रैली निकाल का किया विरोध. सैकड़ो कार्यकर्ता डीएम कार्यलय पहुँच कर ज्ञापन देंगे. वहीं सपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली भेजा.

वहीं कन्नौज में सपा के किसान आंदोलन के एलान करने के बाद पुलिस ने देर रात आधा दर्जन सपा नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठाया. समधन सपा नगर अध्यक्ष सहित कई सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में सपा नेताओं ने जमकर की नारेबाजी व नगर से हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां.

हिरासत में लिये गये अखिलेश यादव

वहीं कन्नौज जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने कन्नौज जा रहे थे अखिलेश यादव. इसके साथ ही लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय सहित अखिलेश यादव के आवास तक का एरिया सील. बता दें अखिलेश यादव पैदल जा रहे थे, उसकी वक्त उन्हें रोका गया. उसके बाद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं, अखिलेश यादव. वहीं अखिलेश यादव ने कहा, गाड़ी रोक ली गयी तो क्या, जहां तक होगा मैं पैदल ही जाऊंगा.

अखिलेश यादव का CM योगी पर हमला

वहीं सपा नेताओं और गिरफ्तारी और नंजरबंदी को लेकर भी अखिलेश यादव
ने यूपी के CM योगी पर हमला करते हुए टवीट किया, जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!

‘Bharat Band’ के समर्थन में BSP

बसपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने भी किसानों के समर्थन में टवीट करते लिखा, कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ’’भारत बंद’’ का जो एलान किया है, बी.एस.पी उसका समर्थन करती है। साथ ही, केन्द्र से किसानों की माँगों को मानने की भी पुनः अपील.

ये भी पढ़ें –