मांगी इच्छामृत्यु

अयोध्या के महंत परमहंस दास ने अपने जन्म दिवस के मौके पर मांगी इच्छामृत्यु

अयोध्या के महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति सहित केंद्र व प्रदेश सरकार से सात सूत्रीय मांगों लेकर एक मांग पत्र भेजा है. साथ ही उन्होने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो वो अपने जन्म दिवस के मौके पर सरयू नदी में जल समाधि लेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले भी महंत परमहंस दास कईं बार अनशन कर चुके है. जहां उन्होने 12 अक्टूबर को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए आमरन अनशन शुरू किया था. साथ ही राममंदिर आंदोलन में उन्होने अहम भूमिका निभाई है.

  • महंत परमहंस दास ने सरकार के सामने रखी 7 मांगे
  • मांगे पूरी न होने पर जन्‍मदिन पर ही मांगी इच्‍छामृत्‍यु
  • संज्ञान ना लेने पर 2 अक्टूबर 2021 को सरयू नदी में जल समाधि लेंगे
  • पहले भी कई बार अनशन कर चुके हैं महंत परमहंस दास

रामनगरी अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अपने जन्म दिवस के मौके पर इच्छामृत्यु की मांग की है. जहां उन्होने राष्ट्रपति सहित केंद्र व प्रदेश सरकार से सात सूत्रीय मांगों को लेकर भेजे गए मांग पत्र के बाद बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नही किया तो वो 2 अक्टूबर 2021 को सरयू नदी में जल समाधि लेंगे. महंत ने अपने इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का भी जिक्र किया है.

क्या है महंत परमहंस दास की मांगे

  • भारत को हिंदू राष्‍ट्र घोषित करना
  • गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करें सरकार
  • बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार मिले
  • जनसंख्या नियंत्रण कानून
  • राम चरित्र मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए
  • बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिले
  • मान नागरित संहिता

एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए महंत परमहंस दास ने कहा है कि अगर उनकी मांगों को लेकर सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो वो 2 अक्टूबर 2021 के दिन सरयू नदी में जल समाधि लेंगे. बता दें कि इससे पहले भी 12 अक्‍टूबर को भी महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्‍ट्र घोषित करने को लेकर आमरण अनशन शुरू किया था. हालांकि बाद में उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्‍हें जबरन अनशन से उठाया था. बताते चले कि महंत परमहंस दास राम मंदिर निर्माण के लिए भी अनशन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें –