अयोध्या के सरकारी अस्पताल में 30 रुपये में बेची जा रही हैं 1 रुपये वाली पर्ची

सरकारी अस्पतालों में ऐसी दुर्दशा है कि यहां मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. अयोध्या के एक जिला अस्पताल में सुविधा शुल्क के नाम पर दलालों द्वारा एक रुपये की पर्ची 30 रुपये में बेची जा रही है.

  • 30 रुपये में बेची जा रही है 1 रुपये की पर्ची
  • स्वास्थ्यकर्मी और दलाल कर रहे हैं आर्थिक शोषण
  • पर्चा बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली
  • दलालों को नही हैं उच्चाधिकारियों का कोई खौफ

सरकारी अस्पताल में मुफ्त में उपचार और दवा मुहैया कराने का दावा तो सरकार करती है, लेकिन हकीकत इससे उलट है. अस्पतालों में बैठे दलाल मरीजों को लूटने का कोई कसर बाकि नहीं छोड़ते. ताजा मामला अयोध्या से सामने आया है जहां अस्पतालों में सुविधा शुल्क के नाम पर दलालों द्वारा एक रुपये की पर्ची 30 रुपये में बेची जा रही है.

पर्चा बनाने के नाम पर अवैध वसूली

एक तरफ जहां प्रदेश और केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं के के लिए तमाम हितकारी योजनाएं चला रहा है. जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए करोड़ों के बजट जारी हो रहे है. वही जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में आने वाली प्रसूताओं के साथ स्वास्थ्यकर्मी व दलालों द्वारा आर्थिक शोषण किया जा रहा है. इन लोगों को उच्चाधिकारियों का कोई खौफ नहीं है. खुलेआम प्रसूताओं से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.

एक रुपये की जगह लिये 30 रुपए

बता दें कि जब प्रसूता चांदनी तिवारी परिजनों के साथ सीएचसी बीकापुर दिखाने आई तो वहां तैनात स्टाफ नर्स द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. इस दौरान प्रसूता का पर्चा बनाने वाले इमरजेंसी में मौजूद एक कर्मचारी व दलाल ने पर्ची के नाम पर एक रुपये की जगह 30 रुपए लिये. इस घटना की जानकारी जब कुछ मीडिया कर्मियों को हुई तो उन्होने प्रसूता का पैसा वापस कराया. हद तो तब हो गई जब मौका मिलते ही कर्मचारी द्वारा ढिठाई दिखाते हुए प्रसूता से दोबारा पैसे मांग लिए गए. प्रसूता उस वक्त जिला अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस में बैठी हुई थी.

सीएमओ ने नहीं दिया कोई जवाब

वहीं इस मामले पर जब सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना यह है कि स्वास्थ्य महकमा दलालों और अपने कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करता है.

ये भी पढ़ें –