यूपी में जल्द बनेगा गंगा एक्सप्रेस वे, सीएम योगी ने किया ऐलान

  • गंगा एक्सप्रेस वे के लिए युद्धस्तर की तैयारी में सीएम योगी
  • संबंधित विभागों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश
  • जून साल 2021 तक होगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास
  • 6 लेन का होगा एक्सप्रेस-वे
  • 36,410 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा एक्सप्रेस वे
  • मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जाएगा एक्सप्रेस वे
  • 12 जिलों में निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी जमीन

योगी सरकार इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रही है.उनके हर फैसले से बदलते उत्तर प्रदेश की झलक नजर आ रही है. साथ ही योगी सरकार ने अब गंगा एक्सप्रेस वे के लिए युद्धस्तर की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए यूपीडा सहित सभी संबंधित विभागो को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए जा चुके है. सीएम ने कहा है कि 6 महीने के अंदर ही एक्सप्रेस वे के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाए. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा साल 2021 के जून तक इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा वहीं बरसात के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

शुक्रवार को सरकारी आवास पर गंगा एक्सप्रेस वे की तैयारियों की समीक्षा की गई इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि infrastructure development हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. 6 लेन का ये गंगा एक्सप्रेस वे यूपी को एक नई पहचान देगा. आपको बता दें कि 6 लेन वाले इस एक्सप्रेस वे को आने वाले समय में 8 लेन तक भी बढ़ाया जा सकता है.

वहीं इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रयागराज के बीच एक 6 लेन की सौगात मिलने जा रही है. इस तरह के अहम कदम इस बात का प्रतीक हैं कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जो भी जिले इससे जुड रहे है उन सभी जिलो में औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए जांए.

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए एक एक गांव का सर्वे कर विस्तृत कार्ययोजना बना ली गई है. 594 किलोमीटर लंबा ये भव्य एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज पहुंचकर खत्म होगा. बता दें कि ये एक्सप्रेस वे 36, 410 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार होगा. जिसमें भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 9,255 करोड़ रूपए अनुमानित है, जबकि 22, 145 करोड़ सिविल निर्माण में खर्च होंगे.