कृष्ण की भूमि ‘मथुरा’ में सुरक्षित नहीं हैं साधु, जहर देकर की गई हत्या

मथुरा में तीन साधुओं की जहर खुरानी का मामला सामने आया है. इस घटना में 2 साधुओं की मौत हो गई. जबकि तीसरे साधु की हालत गंभीर बनी हुई है

  • जहर देकर की गई साधुओं की हत्या
  • सुबह की चाय पीने के बाद हुआ हादसा
  • चाय पीने के बाद मुंह से निकलने लगें झाग
  • घटना में 2 साधुओं की दर्दनाक मौत
  • एक साधु की हालत गंभीर बनी हुई है

उत्तर प्रदेश में गुंडाराज इस कदर बढ़ गया है कि जहां पहले आए दिन आम जनता के साथ अपराध की घटनाएं सामने आती थी. वहीं आजकल साधुओं की हत्या की घटनाओं ने भी सनसनी मचा दी है.. ताजा मामला मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके का है. जहां गोवर्धन कस्बे में जंगल मे बने आश्रम में तीन साधुओं के जहर खुरानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना में दो साधुओ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक साधु को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

तीनों साधुओं को दिया गया था जहर

बता दें कि गिरिराज बगीचा के पीछे एक आश्रम में तीन साधु विगत एक साल से भजन साधना कर जीवन व्यतीत कर रहे थे. शनिवार को साधुओं ने सुबह की चाय पी. जिसके थोड़ी देर बाद ही तीनों अचानक गिर पड़े. इस दौरान सभी के मुंह से झाग भी निकलने लगे. आशंका जताई जा रही है कि चाय में किसी ने जहरीला पदार्थ मिलाया था, जिसको पीने की वजह से साधुओं की हालत बिगड़ गई.

सूचना मिलते ही मचा हड़कंप

करीब दस बजे आश्रम में दोनों साधुओं की मौत की सूचना मिली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जाएजा लिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक साधु गोपाल दास के भाई ने बताया कि साधुओं की जहर देकर हत्या की गई है. आश्रम में जहरीली दवाइयों की बदबू आ रही है.