मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर तय हुआ था रिश्ता, बारात पहुंचने पर दोनो पक्षों में हुई मारपीट

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रिश्ता तय करके जो युवक मुंबई से आगरा या था उसे क्या पता था कि वो शादी करने के बजाए हवालात पहुंच जाएगा.. और उसे होटल की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाना इतना महंगा पड़ा जाएगा उसके साथ मारपीट तक हो जाएगी. इतना ही दूल्हन के पिता ने उसपर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया.

  • मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रिश्ता तय करना पड़ा महंगा
  • दूल्हन पक्ष ने दूल्हे के साथ की मारपीट
  • फोन पर लड़की को बताया गया था डॉक्टर
  • बीएससी पास निकली लड़की
  • दूल्हेपक्ष पर लगा दहेज मांगने का आरोप

क्या है पूरा मामला

मामला थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार स्थित त्यागराज होटल का है. जहां एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रिश्ता तय करने के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा रखा था. तीन महीने पहले मुंबई के एक युवक से बातचीत हुई. युवक ने खुद को इंजीनियर बताया, और युवती ने खुद को आंखों का डॉक्टर बताया था. बातचीत होने के बाद दोनों का रिश्ता तय हो गया. और 11 दिसंबर को शादी तय हो गई.

होटल में साफ-सफाई को लेकर हुआ था विवाद

दोनो पक्षों में बात हुई कि शादी पांच सितारा होटल में की जाएगी. जिसके बाद दूल्हा अपने मां, बाप, बहन सहित पांच लोग के साथ आगरा आ गया. लेकिन जिस होटल में उनको रोका गया था उसमें साफ-सफाई को लेकर दूल्हा पक्ष ने आपत्ति जाहिर की. बस इसी बात पर दोनो पक्षो के बीच विवाद हो गया, और देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो के बीच मारपीट भी हो गई.

दूल्हे पक्ष दहेज मांगने का आरोप

होटल में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर ले आई. जहां दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने उनसे 25 लाख रुपए दहेज की मांग की, लेकिन उन्होने देने से मना कर दिया जिसके बाद दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया. वहीं दूल्हे पक्ष का आरोप है कि युवती को डॉक्टर बताया था, लेकिन वह बीएससी पास निकली. जब उन्होने इस बात पर आपत्ति जाहिर की तो दूल्हन पक्ष ने उनपर दहेज के आरोप लगाना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों की काउंसलिंग कराई जा रही है. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें –