ममता और नड्डा के बीच लड़ाई जारी, गवर्नर धनखड़ ने कहा आग से नहीं खेलें ममता

अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा को विरोध का सामना करना पड़ा, पहले दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा काले झंडे दिखाए गए, वहीं दूसरे दिन उनके काफिले पर हमले भी हुए। हमले में उनकी औऱ बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कारों पर पत्थर फेंके गए। जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को चोट भी आयी. वहीं बीजेपी ने इस घटना का जिम्मेदार TMC कार्यकर्ताओं को ठहराया. दक्षिण 24 परगना में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं आज यहां मां दूर्गा के अर्शिवाद से पहुँचा हूं. मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी. वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो. इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

ममता ने हमले को बताया BJP की नौटंकी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पटलवार करते हुए हमले को बीजेपी की नौंटकी बताया. इतना ही ममता ने रैली को दौरान अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर अपशब्द भी कहे. ममता ने तंज कसते हुए कहा बीजेपी पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की सुरक्षा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे बल करते हैं तो नड्डा की कार पर हमला कैसे किया जा सकता है. बीजेपी खुद हमले करवाती है और वीडियो बनाकर मीडिया को देती है.

वहीं ममता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा ममता के संस्कार दिखाता है, बंगाल गलत हाथों में है, बंगाल में बदलाव की जरुरत है. बंगाल की जनता ममता को नमस्कार करेगी और आने वाले चुनावों मे बीजेपी का कमल खिलेगा.

जेपी नड्डा पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ACTIVE

पश्चिम बंगाल में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हुए हमले को लेकर  अब केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्टिव हो गया है. गृह मंत्रालय ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बंगाल मे कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है. कि जेपी नड्डा एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनके पास जेड+ सुरक्षा है. ऐसे में बीजेपी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि बंगाल में कोई अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है, ऐसे में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है.

 गृह मंत्रालय ने बंगाल के DGP और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को तलब किया है. दोनों अफसरों से सुरक्षा में चूक पर सवाल जवाब किए जाएंगे.

बंगाल में गुंडो को सत्ता का संरक्षण

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर यूपी के सीएम योगी अदियानाथ ने कहा कि TMC के गुंडो को सत्त का संरक्षण है

बंगाल अत्याचार और अंधकार के युग में जा चुका है

वहीं हमले की घटना को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम ममता पर प्रहार करते हुए टवीट किया, तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।

दो दिन के दौरे पर जाएंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी लड़ाई जा रही है. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिल पर हमले के बाद राजनीति और मरमा गयी है. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दो दिन के दौरे पर जांएगे. बता दें अमित शाह 19 और 20 दिसंबर को बंगाल के दौरे पर रहेंगे.


ये भी पढ़ें –