सर्द रातों में कुत्‍ते के साथ फुटपाथ पर सोता है ये मासूम, वजह जानकार रो पड़ेंगे आप

मुज़फ्फरनगर में कुत्‍ते के साथ सोते हुए बच्चे की फोटो वायरल हुई तो प्रशासन हरकत में आ गया. इस बच्चे के बारे में पूरी जानकारी ली गई तो पता चला कि बच्चे के पिता जेल में बंद है और मां छोड़कर चली गई है

  • सर्द रातों में फुटपाथ पर सोता दिखा मासूम
  • बच्चे का पिता जेल में है और मां छोड़कर चली गई है
  • अपने घर परिवार के बारे में कुछ नही जानता बच्चा
  • कुत्ते के साथ सोते हुए बच्चे की फोटो हुई थी वायरल
  • फोटो वायरल होने से प्रशासन में मच गया था हड़कंप
  • चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट की देखरेख में रहेगा मासूम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चे की फोटो

फुटपाथ पर कुत्ते के साथ सो रहे इस मासूम की फोटो इन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.. ये फोटो देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए. जहां लोग अपने घरो में भी रहकर इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से परेशान है. तो वहीं इन सर्द रातों में ये बच्चा फुटपाथ पर सोने को मजबूर है.जब मासूम बच्चे से इसकी वजह पूछी गई तो इसकी कहानी इतनी भावुक कर देने वाली थी कि सुनने वालों के आंखों से आंसूओं की गंगा बहने लगी. दरअसल इस बच्चे का पिता जेल में है और मां छोड़कर चली गई है. बस इसके अलावा ये अपने घर और परिवार के बारे में कुछ नही जानता

चाय की दुकान पर काम करके पैसे कमाता है

इतना ही नही जब इस मासूम से पूछा गया कि ये खाना कहां खाता है और खाने के लिए पैसे कहां से आते हैं. तो बच्चे ने बताया कि वो एक चाय की दुकान पर काम करके या फिर कूड़ा बीन कर पैसे कमाता है और उसी से अपना गुजारा कर लेता है. और अपने साथी कुत्ते, जिसे वो प्यार से डैनी कहकर बुलाता है उसका पेट भी वो उन्ही पैसे से खाना लेकर भर लेता है.. दिनभर काम करके बच्चा अपने साथी कुत्ते के साथ इस कड़ाके की ठंड में मुज़फ्फरनगर के शिव चौक स्थित मार्केट में किसी भी दुकान के सामने अपने दोस्त कुत्ते के साथ सो जाता है. और कुत्ता रातभर अपने मालिक का ध्यान रखता है.

अब चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर की देखरेख में है बच्चा

कई दिन पहले वायरल हुई इस बच्चे की तस्वीर को देखकर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए जब पुलिस टीम लगाई तो पुलिस ने बच्चे को शहर के अंदर से ही बरामद कर लिया. अब बच्चा चाइल्ड एंड वुमैन वेलफेयर डिपार्टमेंट के देखरेख में है जहां इसके रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन अच्छी पढ़ाई का बंदोबस्‍त भी करा रहा है. और साथ ही इसके परिजनों को तलाशने की भी कोशिश की जा रही है