मिशन शक्ति अभियान

मिशन शक्ति अभियान से मिली इन महिलाओं को शक्ति, वेस्ट सामान से बनाई वस्तुएं

मिशन शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत महिलाओं और बालिकाओं ने वेस्ट सामान से सुंदर वस्तुएं बनाकर लोगों का मन मोह लिया.

  • मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
  • महिलाओं ने वेस्ट सामान से बनाई वस्तुएं
  • कार्यक्रम से बालिकाओं में जागा आत्मविश्वास
  • प्रतिभा की कमी नहीं उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है
महिलाओं की प्रतिभा खुलकर लोगो के सामने आ रही है

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की प्रतिभा खुलकर लोगो के सामने आ रही है. जहाँ पहले महिलाएं घर में रहकर अपनी प्रतिभाओं का दमन कर रही थी. वही अब इस अभियान के तहत महिलाएं अपने अन्दर छिपी प्रतिभाओं से लोगो को आश्चर्यचकित कर रही है. ऐसा ही कुछ शाहजहांपुर में देखने को मिला. जहाँ मदरसा नूरुल हुदा में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं ने वेस्टेज सामान से वस्तुए बनाई और उनकी प्रदर्शनी लगाकर अतिथियों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम से बालिकाओं में जागा आत्मविश्वास

कार्यक्रम से बालिकाओं में जागा आत्मविश्वास

मदरसे में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती ने कहा कि बालिकाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इनको एक उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है। जो इनको मदरसे में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वेस्टेज पानी की बोतलें, गिलास, न्यूज़पेपर, अंडे की क्रेट और पुराने कपड़े से बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की जो वस्तुएं तैयार की हैं। वह सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम से बालिकाओं में आत्मविश्वास के साथ – साथ आत्मनिर्भर होने का भी जज्बा पैदा हो रहा है..

छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगे आएं

छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगे आएं

नगर निगम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सैफ सिद्दीकी ने कहा कि छात्राओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता मिशन को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें वह हिस्सा लेकर अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगे आएं। स्वच्छता मिशन प्रभारी श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव ने बालिकाओं की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने वस्तुएं बनाने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। संचालन प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया.

ये भी पढ़ें –