केजरीवाल के उपवास पर प्रकाश जावड़ेकर और कैप्टन अमरिंदर का हल्लाबोल, कहा नाटक और पाखण्ड कर रहे केजरीवाल

कृषि कानून (New farmer bill) के विरोध में पंजाब, हरियाणा आर यूपी के किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. तकरीबन दो हफ्तों से अधिक का समय बीत चुका है किसानों को राजधानी दिल्ली से सटी सीमाओं से पर डेरा डाले हुए. आज किसनों से उपवास करने का ऐलान किया है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान भूख हड़ताल पर रहेंगे.

उपवास पर सीएम केजरीवाल

एक तरफ किसान उपवास पर बैठे है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उपवास करने का ऐलान किया है, साथ ही सबसे अपील की ही वो भी उपवास रखकर किसानों का साथ दें. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अपील की जो जहां है वहां उपवास करें.

किसानों ने अलग-अलग हिस्सों में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसानों की मांग है कि बैठकों में खुद पीएम मोदी को सामने आना चाहिए, ताकि किसानों की समस्या सुनी जाए और सीधे कानूनों को रद्द कर दिया जाए

किसानों को आम आदमी पार्टी का समर्थन

किसानों की भूख हड़ताल को आम आदमी पार्टी का समर्थन भी मिल रहा है. दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता भी अनशन पर है. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पर अपना उपवास खत्म करेंगे.

देश के अलग-अलग जगह पर भूख हड़ताल पर किसान

पंजाब, हरियाणा का किसान आज उपवास पर है. किसानों को समर्थन बाकि राज्यों के किसानों से भी मिल रहा है. राजस्थान के शाहजहांपुर में किसान भूख हड़ताल पर बैठे है.

केजरीवाल कर रहे पाखण्ड

वहीं अरविंद केजरीवाल के एक दिन उपवास को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तंज कसते हुए उपवास को पाखण्ड बताया. बता दें, प्रकाश जावड़ेकर ने टवीट कर लिखा, @arvindkejriwal जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है।

प्रकाश जावड़ेकर पर मनीष सिसोदिया का पलटवार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान का जबाव देते हुए टवीट कर लिखा,
वाह प्रकाश जावड़ेकर जी! आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी. केजरीवाल जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!

केजरीवाल का उपवास ‘नाटक ‘है

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उपवास को नाटक करार दिया. सीएम केजरीवाल पर पलटवार करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, 23 नवंबर को कृषि कानूनों में से एक को बेशर्मी से अधिसूचित कर किसानों की पीठ में छुरा भोंका है, और अब वो सोमवार को किसानों की भूख हड़ताल के समर्थन में उपवास पर बैठने की घोषणा करने का नाटक कर रहे है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार

कैप्टन अमरिंदर सिंह पर केजरीवाल का पलटवार

वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधते हुए लिखा,
कैप्टन जी, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूँ। दिल्ली के स्टेडीयम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूँ. आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?

ये भी पढ़ें –